फुटपाथ पर कब्जा से लग रहा जाम, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

नगर में कछला रोड बिल्सी रोड रेलवे रोड बदायूं रोड पर फुटपाथ व नाले पर दुकानदारों ने कब्जे कर रखे हैं। इससे सड़कें संकुचित हो गई है। सड़क पर वाहन लेकर निकलना तो दूर फुटपाथ पर पैदल चलना भी मुश्किल है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 12:41 AM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 06:04 AM (IST)
फुटपाथ पर कब्जा से लग रहा जाम, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
फुटपाथ पर कब्जा से लग रहा जाम, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

संसू, उझानी : नगर में कछला रोड, बिल्सी रोड, रेलवे रोड, बदायूं रोड पर फुटपाथ व नाले पर दुकानदारों ने कब्जे कर रखे हैं। इससे सड़कें संकुचित हो गई है। सड़क पर वाहन लेकर निकलना तो दूर फुटपाथ पर पैदल चलना भी मुश्किल है। इस समस्या पर नगर पालिका प्रशासन उदासीन है।

नगर के मुख्य मार्ग रेलवे रोड पर पालिका परिषद कार्यालय के सामने ही ठेला खोंमचा वाले बेतरतीब तरीके से खड़े होते हैं। कोतवाली से लेकर घंटाघर चौराहे तक दुकानदारों ने दुकानों के लंबे चौड़े बोर्ड लगाकर फुटपाथ पर खड़े करते हैं। इससे यहां अक्सर वाहन हादसे होते हैं। ऐसे ही बिल्सी रोड पर मुख्य तिराहे से लेकर कुरैशियों वाली पुलिया तक दुकानदारों ने अपने नाली के ऊपर काउंटर लगा टीन सेट डाल लिया है। इससे यहां से भी वाहन चालकों व पैदल निकले वालों को दिक्कत होती है। घंटाघर से लेकर पंचमुखी हनुमान मंदिर, पुरानी अनाज मंडी मोड़ से लेकर हलवाई चौक तक कब्जे हैं। लोक निर्माण विभाग ने लाल निशान लगाए थे, लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी। समाजसेवी आरके शर्मा, अखिलेश मिश्रा, अजय अग्रवाल, अजय गुप्ता, हाजी दीन मुहम्मद सैफी, सुभाष चंद्र गुप्ता एडवोकेट आदि ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि इन सभी जगहों से अतिक्रमण हटवाया जाए।

chat bot
आपका साथी