ऑपरेशन के रुपये लेने की शिकायत, खराब मिली टोटी

जेएनएन बदायूं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने गुरुवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण कि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jun 2020 12:13 AM (IST) Updated:Fri, 12 Jun 2020 06:08 AM (IST)
ऑपरेशन के रुपये लेने की शिकायत, खराब मिली टोटी
ऑपरेशन के रुपये लेने की शिकायत, खराब मिली टोटी

जेएनएन, बदायूं : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने गुरुवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। शौच

ालय में पानी की टोटी खराब मिलने पर नाराजगी जताई। सीएमएस को जल्द सही कराने के निर्देश दिए। सर्जिकल वार्ड में एक महिला ने ऑपरेशन के लिए सात हजार रुपये लिए जाने की शिकायत दी। इस पर राज्यमंत्री ने सीएमएस को आड़े हाथों लिया। उनसे जवाब देने को कहा। उन्होंने मरीजों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दूसरे मरीजों का इलाज प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए डॉक्टरों को भी सक्रिय रहने के निर्देश दिए।

कोरोना संक्रमण के बीच दूसरे मरीजों का उपचार प्रभावित न होने पाए इसको लेकर सरकार ने जिला स्तर पर चिकित्सकीय व्यवस्था को दुरुस्त कराना शुरू किया है। इसी क्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग गुरुवार को यहां पहुंचे। उन्होंने नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता समेत स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इमरजेंसी वार्ड में शौचालय की टोटी खराब मिलने पर उन्होंने सीएमएस को दिखाया और उसे दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। सर्जिकल वार्ड में एक महिला ने बताया कि उसके पति का ऑपरेशन हुआ है। इसके लिए उससे सात हजार रुपये लिए गए। राज्यमंत्री ने सीएमएस डॉ. सुकुमार से पूछा तो उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के लिए कुछ दवाएं बाहर से मंगानी पड़ती है, उसकी रसीद दी गई होगी। राज्यमंत्री ने कहा कि वह रसीद उन्हें उपलब्ध कराई जाए। वह अस्पताल की सफाई व्यवस्था और भोजन व्यवस्था पर संतुष्ट दिखाई दिए। इसके बाद मीडिया को उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए सबसे बेहतर व्यवस्था की गई है। हर जिले में वेंटिलेटर और कोरोना जांच के लिए ट्रू-नेट मशीन भेज दी गई है। इससे 40 मिनट में रिजल्ट आ रहा है। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस पांच से छह हजार हैं, जबकि सरकार ने एक लाख 10 हजार से ज्यादा बेड तैयार कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दूसरे मरीजों का उपचार प्रभावित न हो इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है। इस दौरान नगर विकास राज्यमंत्री महेश गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय, शेखुपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य, बिसौली विधायक कुशाग्र सागर भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी