बदायूं में कछला में गंगा स्नान रोकने के लिए पीएसी का पहरा

कोरोना के चलते इस बार गंगा दशहरा पर भी गंगा स्नान व मेले पर रोक लगी है। रोक के बाद भी कुछ दुकानदारों ने दुकानें लगाने की तैयारी शुरू कर दी। इसको देखते हुए घाट पर अब पुलिस व पीएसी का पहरा लगा दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 12:24 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 12:24 AM (IST)
बदायूं में कछला में गंगा स्नान रोकने के लिए पीएसी का पहरा
बदायूं में कछला में गंगा स्नान रोकने के लिए पीएसी का पहरा

संसू, कछला (बदायूं) : कोरोना के चलते इस बार गंगा दशहरा पर भी गंगा स्नान व मेले पर रोक लगी है। रोक के बाद भी कुछ दुकानदारों ने दुकानें लगाने की तैयारी शुरू कर दी। इसको देखते हुए घाट पर अब पुलिस व पीएसी का पहरा लगा दिया है।

गंगा स्नान पर लगा प्रतिबंध अभी खत्म नहीं हुआ है। लेकिन, गंगा घाट पर श्रद्धालुओं का आवागमन बढ़ने लगा है। गंगा दशहरा पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती रही है। भगीरथ घाट पर दस दिन का मेला भी लगता है। इस पर जिला प्रशासन ने इस बार सख्ती बढ़ा दी है। घाट की तरफ जाने वाले मार्गों पर बेरीकेडिग करा दी है। गंगा दशहरा के लिए कुछ दुकानदारों ने जगह घेरनी शुरू की। लेकिन, अचानक से बढ़े जलस्तर से दुकानदारों को अपना सामान पानी से निकालने में मुश्किल हो रही है। डीएम दीपा रंजन ने कछला में दो मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। एक मजिस्ट्रेट भगीरथ घाट और दूसरे मजिस्ट्रेट कासगंज साइड के घाट पर निगरानी करेंगे। नगर पंचायत की टीम लाउड्स्पीकर से गंगा दशहरा पर स्नान व मेला नहीं लगने का एनाउंस कर रही है। चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार ने बताया कि एक बटालियन पीएसी आ चुकी है। एक बटालियन रात में पहुंचेगी। गंगा घाट के आने वाले मार्गों पर जगह-जगह पुलिस की तैनाती की है। एसएसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए कछला, अटैना, बेलाडांडी स्नान घाटों पर सतर्कता बरती जा रही है। इससे श्रद्धालु गंगा दशहरा पर इन घाटों पर गंगा स्नान नहीं कर सके। इसके लिए जिला प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था की है।

chat bot
आपका साथी