बाजारों में उमड़ रही भीड़, संक्रमण फैलने का बढ़ा खतरा

महामारी का रूप ले चुके कोरोना संक्रमण के कारण सरकार ने शनिवार-रविवार के लाकडाउन की घोषणा कर दी है। इस लाकडाउन की घोषणा के साथ ही संपूर्ण लाकडाउन की अफवाह फैल रही है। जिससे बाजारों में खरीदारी के लिए खासा भीड़ उमड़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 11:54 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 11:54 PM (IST)
बाजारों में उमड़ रही भीड़, संक्रमण फैलने का बढ़ा खतरा
बाजारों में उमड़ रही भीड़, संक्रमण फैलने का बढ़ा खतरा

जेएनएन, बदायूं : महामारी का रूप ले चुके कोरोना संक्रमण के कारण सरकार ने शनिवार-रविवार के लाकडाउन की घोषणा कर दी है। इस लाकडाउन की घोषणा के साथ ही संपूर्ण लाकडाउन की अफवाह फैल रही है। जिससे बाजारों में खरीदारी के लिए खासा भीड़ उमड़ रही है। भीड़ ने कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा और ज्यादा बढ़ा दिया है। लोग न ही शारीरिक दूरी का ख्याल रख रहे है। अधिकांश लोग अभी भी मास्क पहनने से कतरा रहे हैं। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण का आंकड़ा साढ़े पांच हजार के पार कर जा चुका है। जिसमें करीब एक हजार सक्रिय संक्रमित है। स्वास्थ्य विभाग रोजाना शहर लेकर देहात तक और सरकारी विभागों में कोरोना की जांच कर तेजी से करा रहा है। जांच में हर तबके का इंसान संक्रमित पाया जा रहा है। इसके बावजूद लोग संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से सचेत नहीं हो रहे है। इसको लेकर लगातार लोगों को शारीरिक दूरी का पालन एवं अनिवार्य रूप से मास्क पहनने की अपील की जा रही है। परंतु शहर और देहात क्षेत्र में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। इसकी वजह लाकडाउन की अफवाह मानी जा रही है। लोगों के जहन में गत वर्ष की तरह संपूर्ण लाकडाउन लगने की भ्रम बैठ गया। सरकार की ओर से शनिवार-रविवार को लाकडाउन लगाने के आदेश जारी कर दिए गए। वहीं, खरीदारी के लिए दुकानों के आगे अधिक संख्या में वाहनों और लोगों की चहलकदमी से सड़कों पर लंबा जाम लग रहा है। जोकि संक्रमण के खतरे ही घंटी है। पिछले रविवार के लाकडाउन को दवाई, दूध, किराना को छोड़कर अन्य सभी प्रकार की दुकान बंद रही थी। रविवार-शनिवार के लाकडाउन के चलते खरीदारी को बड़ी संख्या में बाजारों में पहुंच रही है। इससे शहर के छह सड़का, गोपी चौक, बड़ा बाजार में भीड़ उमड़ रही है।

chat bot
आपका साथी