बदलते मौसम से बढ़ा वायरल का प्रकोप

मौसम में आ रहे रहे बदलाव से वायरल का प्रकोप तेजी से बढ़ा है। जिला अस्पताल के साथ ही निजी अस्पतालों की ओपीडी में इसके मरीज अधिक देखे जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Sep 2020 11:47 PM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2020 11:47 PM (IST)
बदलते मौसम से बढ़ा वायरल का प्रकोप
बदलते मौसम से बढ़ा वायरल का प्रकोप

जेएनएन, बदायूं : मौसम में आ रहे रहे बदलाव से वायरल का प्रकोप तेजी से बढ़ा है। जिला अस्पताल के साथ ही निजी अस्पतालों की ओपीडी में इसके मरीज अधिक देखे जा रहे हैं। इसके साथ ही मलेरिया के मरीज भी बढ़ने लगे हैं।

जिला संक्रमक रोग विशेषज्ञ डॉ. कौशल गुप्ता ने बताया कि मानसून समाप्ति के समय तापमान में परिवर्तन से वायरल फीवर तेजी से फैलता है। क्योंकि इस मौसम में दिन में धूप निकलने पर उमस रहती है, जबकि रात का मौसम ठंडा रहता है। इससे सर्दी गर्मी की आशंका बढ़ती है। इस बार सितंबर में अभी तक बारिश नहीं हुई है। इससे उमस काफी बढ़ी है। इससे वायरल फीवर के साथ ही सर्दी, जुकाम के मरीज भी बढ़े हैं। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी की ओपीडी में आजकल 60 से 70 मरीज वायरल बुखार, सर्दी और जुखाम के आ रहे हैं।

बुखार से कैसे करें बचाव

- रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ाने को खानपान का ध्यान रखें

- धूप में निकलने से परहेज करें। जरूरी होने पर सिर ढंककर बाहर निकले।

- पूरी आस्तीन के कपड़े पहने

- पेय पदार्थों का सेवन अधिक करें

- हरीभरी सब्जियों और फलों का सेवन करें

- भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें

chat bot
आपका साथी