प्राकृतिक आपदा, वृद्धापेंशन की दी जानकारी

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से तहसील सहसवान के गांव शिकरापुर में विधिक शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 12:40 AM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 12:40 AM (IST)
प्राकृतिक आपदा, वृद्धापेंशन की दी जानकारी
प्राकृतिक आपदा, वृद्धापेंशन की दी जानकारी

बदायूं : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से तहसील सहसवान के गांव शिकरापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर लगाया गया। अध्यक्षता प्राधिकरण के सचिव राकेश कुमार तिवारी ने की। डॉ.आमिर हुसैन ने आयुष्मान भारत योजना के बारे में बताया कि इस योजना में पांच लाख रुपये तक की निश्शुल्क इलाज की व्यवस्था की गई। तहसीलदार सहसवान रामनयन ¨सह ने शासन एवं राजस्व विभाग की ओर से चलाई जा रही कृषक दुर्घटना बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, कृष्ण फसल बीमा योजना, प्राकृतिक आपदा, वृद्धावस्था पेंशन योजना व दैवीय आपदा योजना के बारे में जानकारी देकर उपस्थित जनसमूह को जागरूक किया। ओडीएफ अभियान पर विशेष जोर देते हुए ग्रामीणों को खुले में शौच न जाने, इससे फैलने वाली गंदगी से संक्रमण और बीमारियां लेती है के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि हर व्यक्ति को समान अवसर के आधार पर समान न्याय प्राप्त हो, इस संवैधानिक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी संस्थाओं द्वारा कार्य किया जाना है। सचिव ने बताया कि विक्टिम कंपनसेशन स्कीम के तहत विभिन्न अपराध से पीड़ित अथवा उसके परिजनों को मुआवजा दिए जाने का प्रावधान है। शिविर में डॉ.आमिर हुसैन, स्वास्थ्य विभाग, मुहम्मद हारून उप निरीक्षक सहसवान समेत गांव के वृद्ध, युवा व महिलाएं आदि उपस्थित रहे। संचालन तहसीलदार सहसवान रामनयन ¨सह ने किया।

chat bot
आपका साथी