अब 61 मरीज फाल्सीपेरम मलेरिया के मिले

सीएमओ डॉ. आशाराम ने बताया कि जिले में बुखार पर नियंत्रण करने के बारे में जानकारी दी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 12:35 AM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 12:35 AM (IST)
अब 61 मरीज फाल्सीपेरम मलेरिया के मिले
अब 61 मरीज फाल्सीपेरम मलेरिया के मिले

बदायूं : सीएमओ डॉ. आशाराम ने बताया कि जिले में बुखार पर नियंत्रण करने के लिए जिला स्तरीय व ब्लाक स्तरीय टीमों ने बुधवार को एक हजार 141 रोगियों का इलाज किया। 252 रोगियों की रक्त पट्टिकायें बनायी गयीं तथा 748 रोगियों का रैपिड डायग्नोस्टिक किट से जांच की गई। देखे गये कुल मरीजों मे इन जांचों में 61 रोगी फाल्सीपेरम मलेरिया से ग्रसित निकले है। उनका उपचार किया गया। टीमों द्वारा प्रभावित ग्रामों में लगभग 1100 क्लोरीन गोलियों का वितरण किया गया। टीमों के माध्यम से बुखार के कुल 39863 तथा जनपद के चिकित्सालयों मे स्थापित फीवर क्लीनिक के माध्यम से 27381 बुखार से पीड़ित मरी•ाों का उपचार किया जा चुका है। मलेरिया विभाग द्वारा टीमें गठित कर 04 ग्रामों ग्राम बेहटामाधो, ब्लाक दातागंज,फतेहपुर, उपरैला ब्लाक जगत, करियामई, ब्लाक इस्लामनगर में लार्वीसाइडल छिड़काव तथा 04 ग्रामों/क्षेत्रों ग्राम बेहटामाधो, ब्लाक दातागंज, फतेहपुर, रूपापुर, बुझिया ब्लाक जगत मे फॉ¨गग कराई गई। फतेहपुर ब्लाक जगत में फोकल स्प्रे कराया गया। एसीएमओ डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. कौशल गुप्ता, ऐपिडेमियोलॉजिस्ट व श्री वी0के0शर्मा •िाला मलेरिया अधिकारी द्वारा ग्राम तजपुरा ब्लाक जगत का भ्रमण किय गया, जहाँ संक्रामक रोग नियन्त्रण टीमें रोगियों की किट के माध्यम से जांच कर रोगियों को उपचारित कर रही थी। लार्वा की खोज हेतु ग्रामवासियों के घर व छतों का निरीक्षण किया गया। ग्रामवासियों की छतों पर टायर पड़े थे, जिनमे पानी भरा था तथा लार्वा पाया गया। टीम द्वारा उसी समय लार्वा नष्ट करा दिया गया। टीमों द्वारा प्रभावित ग्रामों में शुद्ध पेयजल हेतु क्लोरीन गोलियों के उपयोग का तरीका बताते हुये वितरण किया जा रहा है। साथ ही आशओं को बुखार प्रभावित मरीजों की जानकारी देने को कहा।

------------

chat bot
आपका साथी