बैंकों के बाहर नहीं दिख रही शारीरिक दूरी

जेएनएन बदायूं एक तरह सरकार लोगों से एक दूसरे दूरी बनाने का आह्वान कर रही है तो दूस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 12:16 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 07:34 AM (IST)
बैंकों के बाहर नहीं दिख रही शारीरिक दूरी
बैंकों के बाहर नहीं दिख रही शारीरिक दूरी

जेएनएन, बदायूं : एक तरह सरकार लोगों से एक दूसरे दूरी बनाने का आह्वान कर रही है तो दूसरी ओर बैंकों पर यह हवाई साबित हो रहा है। यहां शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है। कुछ बैंकों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती न होने की वजह से दिक्कत है तो कुछ पर दो महिला पुलिस कर्मियों पर दो बैंकों की व्यवस्था बनाने का जिम्मा है। ऐसे में लॉकडाउन का पालन मुश्किल हो रहा है।

लाबेला चौक स्थित प्रथमा सर्व यूपी ग्रामीण बैंक पर पुलिस कर्मियों की तैनाती न होने की वजह से खाताधारक एक दूसरे से सटककर खड़े रहे। भारतीय स्टेट बैंक की कृषि शाखा पर ग्रामीण सिर पर गमछा बांधकर विधिवत लाइन में लगे नजर आए। छह सड़का पर पंजाब नेशनल बैंक पर दो पुलिस कर्मी व्यवस्था बना रहे थे लेकिन ग्राहक भी पांच से दस होते रहे। मुहल्ला लोटनपुरा से नगर पालिका जाने वाले मार्ग पर ग्राहक सेवा केंद्र पर खासी भीड़ रही। केंद्र की ओर से पहले खाताधारकों के हाथों को सैनिटाइज कराया फिर लेनदेन किया गया। भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक की मुख्य शाखा पर व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी दो महिला पुलिस कर्मियों की होने के दौरान कुछ समय के लिए अव्यवस्था हुई लेकिन पुलिस कर्मियों की तेजी के चलते सभी खाताधारकों की लाइन लगाकर व्यवस्था बनाई गई। दो पुलिस कर्मियों ने ही दोनों बैंकों की लाइन लगवाई, एटीएम पर बारी-बारी से ग्राहकों को प्रवेश दिलाया। लाइन से हटकर आने वालों को भगा दिया।

chat bot
आपका साथी