38 किमी चला तलाशी अभियान, एक शव मिला

ीरोजाबाद के थाना नारखी के गांव बछगांव में नवरात्रि पर दुर्गा महोत्सव हुआ था। दशहरा के दिन गांव के कई लोग मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जित करने को कछला घाट आए थे। मूर्ति विसर्जन के बाद बछगांव निवासी दीपक गुप्ता कुणाल शर्मा रामू शर्मा भोला शर्मा व शिवम समेत अन्य लोग गंगा नहाने चले गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 12:30 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 12:30 AM (IST)
38 किमी चला तलाशी अभियान, एक शव मिला
38 किमी चला तलाशी अभियान, एक शव मिला

बदायूं़, जेएनएन: कछला स्थित घाट के पास गंगा में डूबे फीरोजाबाद के थाना नारखी के गांव बछगांव निवासी चार श्रद्धालुओं में से एक का शव रविवार सुबह गंगा किनारे उतराता मिल गया। वहीं तीन की तलाश अभी भी जारी है। एनडीआरएफ की तीन टीमों ने देर शाम तक 38 किमी तक तलाश की लेकिन, सफलता नहीं मिली। सोमवार को फिर तलाश की जाएगी। मिले शव की शिनाख्त कुणाल के रूप में की गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

फीरोजाबाद के थाना नारखी के गांव बछगांव में नवरात्रि पर दुर्गा महोत्सव हुआ था। दशहरा के दिन गांव के कई लोग मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जित करने को कछला घाट आए थे। मूर्ति विसर्जन के बाद बछगांव निवासी दीपक गुप्ता, कुणाल शर्मा, रामू शर्मा, भोला शर्मा व शिवम समेत अन्य लोग गंगा नहाने चले गए। गहरे पानी में जाने के चलते यह लोग डूबने लगे तो आसपास के लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन, वह सिर्फ शिवम को ही बाहर निकाल सके। इसके बाद से दीपक गुप्ता, कुणाल शर्मा, रामू शर्मा व भोला का शनिवार शाम तक कुछ पता नहीं लग सका था। रविवार को एनडीआरएफ की तीन टीमें बुलाई गईं। इसके बाद टीमों को गोताखोरों के साथ गंगा में तलाश के लिए भेजा जा रहा था। इसी दौरान किसी ने सूचना दी कि कछला घाट से कुछ आगे किनारे पर एक शव उतरा रहा है। शव को बाहर निकालने पर पहचान की गई तो वह कुणाल पुत्र बृजेश का था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद फिर तलाश शुरू कर दी गई। करीब 40 गोताखोरों और एनडीआरएफ की तीन टीमों ने कादरचौक से आठ किमी आगे तक कुल 38 किमी क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन देर शाम सात बजे तक शेष तीनों श्रद्धालु नहीं मिल सके। कुणाल के स्वजन में मचा कोहराम

कुणाल का शव मिलने के बाद उनके स्वजन बदायूं पहुंच गए। उनका रो रोकर बुरा हाल था। यहां आए उनके स्वजन ने बताया कि उसकी बहन शालू, उमंग और छोटा भाई दुष्यंत भाई के नदी में डूबने की खबर सुनकर तीन दिन से रो रहे हैं। स्टीमर से किनारों पर तलाशने गए सीओ

तीन दिन बीतने के बाद भी तीन लोगों के लापता होने पर एसएसपी डा. ओपी सिंह ने सीओ बिल्सी बलदेव सिंह खनेड़ा व मुजरिया इंस्पेक्टर सतीश यादव को भी कछला भेजा। सीओ व इंस्पेक्टर ने स्टीमर पर बैठकर गंगा के किनारे के क्षेत्रों में जाकर श्रद्धालुओं की तलाश की। काफी आगे तक जाने पर भी जब कोई नहीं मिला तो वह लौट आए। डटे रहे बछगांव के लोग

कुणाल का शव मिलने की जानकारी पर सुबह से ही बछगांव के कई लोग कछला घाट पहुंच गए थे। देर शाम तक सभी लोग वहीं डटे रहे, लेकिन और कोई नहीं मिला। आसपास के गांवों व जिलों में भी सूचना भेजी गई है।

एक युवक का शव मिल गया है। शेष लोगों की तलाश की जा रही है। सोमवार को भी तलाशी अभियान जारी रहेगा। एनडीआरएफ की टीम भी काम में लगी है।

- प्रवीण सिंह चौहान, एसपी सिटी

chat bot
आपका साथी