पीलीभीत को हराकर मेरठ बना विजेता

प्राचीन रामलीला मैदान में चल रही अंतरराज्यीय कबड्डी प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 12:25 AM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 12:25 AM (IST)
पीलीभीत को हराकर मेरठ बना विजेता
पीलीभीत को हराकर मेरठ बना विजेता

बिसौली : प्राचीन रामलीला मैदान में चल रही अंतरराज्यीय कबड्डी प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। फाइनल मैच में मेरठ ने पीलीभीत को शिकस्त दी। इससे पहले मेरठ ने टॉस जीता और 10 प्वाइंट मारकर जीत हासिल की। मुख्य अतिथि इफ्को कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सर्वेश कुमार ने विजेता टीम को 31 हजार रूपये और दूसरे नंबर पर ही पीलीभीत की टीम को 21 हजार रूपये व शील्ड देकर सम्मानित किया। मेरठ की टीम यहां दूसरी बार विजेता रही है। कोच संजीव तालीयान को लोगों ने पहचाना और प्रदर्शन को लेकर तालियां बजाईं। विशिष्ट अतिथि इफ्को कर्मचारी संघ के महामंत्री जीत ¨सह रहे। गुरमेज ¨सह, शांति श्रूप, आशिक अली, नीरज साई, राजीब ¨सह, मनोज यादव, राजेंद्र मिश्रा, हिमांशु, मधुकर मिश्रा, नेहा, पूजा, अदिति, शिवानी, साक्षी, अंजुम, कुलदीप, अजय, पान¨सह, सकील, हकीम, कैलाश, रतनदीप, हिमांशू उपाध्याय, बन्टू आदि मौजूद रहे। अंतरराष्ट्रीय स्तर की टीम हैं मेरठ व पीलीभीत

मेरठ टीम के कोच संजीव तालीयान मेरठ के निवासी हैं। टीम को लेकर सहारपुर, लखनऊ, दिल्ली, उड़ीसा, बिहार समेत कई राज्यों में अपना दमखम दिखाकर विजय प्राप्त कराई है। यह इंटरनेशनल कबड्डी में नेपाल में जाकर भी अपना जलवा बिखेरा है। यही नहीं इन्होंने नेपाल जाकर अपनी जीत हासिल की और अपने देश का नाम रोशन किया हैं। इनकी टीम का 22 टीमों में तीसरा स्थान रहा है। इनकी टीम में शिवानी, प्रियंका, प्रिया, बनशिका, शिवानी, शिखा, मंजली हैं। जिन्होंने अपने देश में तो विजयी हासिल की है पर इन्होंने दूसरे देश मे भी जाकर अपना दमखम बिखेरा हैं। वहीं पीलीभीत की टीम भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की है। जिसकी कोच साक्षी चौधरी भी अपनी टीम को लेकर अनेक राज्यों में अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। टीम में सारिका चौधरी, पूजा मेहरा, नेहा, शिवाना, आरती थापा, प्रीति व दो अंजुम हैं। यह बिहार, उड़ीसा, राजस्थान, दिल्ली समेत कई राज्यों में अपना दमखम बिखेर चुकी हैं।

chat bot
आपका साथी