अमृतपुर गांव में पांव पसार रहा मलेरिया

जेएनएन सिलहरी (बदायूं) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घटपुरी के गांव अमृतपुर में मलेरिया पैर प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jun 2020 12:22 AM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:10 AM (IST)
अमृतपुर गांव में पांव पसार रहा मलेरिया
अमृतपुर गांव में पांव पसार रहा मलेरिया

जेएनएन, सिलहरी (बदायूं) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घटपुरी के गांव अमृतपुर में मलेरिया पैर पसार रहा है। मलेरिया बुखार की चपेट में आने से अब तक गांव में दो दर्जन से अधिक बीमार हो चुके हैं। गांव में स्वास्थ विभाग की टीम ने लोगों का परीक्षण किया और उन्हें दवा वितरित की। स्वास्थ विभाग की टीम ने बताया कि गांव में 30 लोगों की जांच की गई। इसमें दो लोग मलेरिया पॉजिटिव निकले। बुखार की चपेट में आने से गांव की रेखा देवी, सत्यदेव, गंगा देवी, मानसिंह, शिव सहाय, निशा, राजकुमारी, यादराम, अर्पित आदि बीमार पड़े हैं। ग्राम प्रधान मिथिलेश कुमारी ने बताया कि गांव में पिछले वर्ष भी इन्हीं दिनों में मलेरिया फैला था। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डॉ. ख्यालीराम राठौर ने बताया कि गांव अमृतपुर में मलेरिया का पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया। गांव में बुखार और वायरल फैला हुआ है, जिसकी चपेट में आने से लोग बीमार हैं।

chat bot
आपका साथी