अर्सिस गांव में कम राशन देने पर हंगामा

ब्लॉक सलारपुर क्षेत्र के गांव अर्सिस में प्रशासन द्वारा राशन वितरण की नियत तिथि पर वितरण की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 12:39 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 12:39 AM (IST)
अर्सिस गांव में कम राशन देने पर हंगामा
अर्सिस गांव में कम राशन देने पर हंगामा

सिलहरी : ब्लॉक सलारपुर क्षेत्र के गांव अर्सिस में प्रशासन द्वारा राशन वितरण की नियत तिथि पर वितरण के समय उक्त गांव के कोटेदार ने खाद्यान्न में घटतौली की तो कार्ड धारकों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने शिकायत ग्राम प्रधान शिशुपाल से की। ग्राम प्रधान समेत कार्ड धारकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। ग्राम प्रधान ने शिकायत जिलाधिकारी द्वारा बनाए कंट्रोल रूम पर की। शिकायत पर तहसीलदार सदर राजेंद्र प्रसाद चौधरी मौके पर पहुंच गए। कार्ड धारकों ने तहसीलदार को बताया कि कोटेदार की मिलीभगत के चलते पर्यवेक्षक के रूप में वितरण करा रहे लेखपाल की ड्यूटी लगातार कई महीनों से यहीं से लगाई जा रही है तथा उक्त कोटेदार कई महीने पहले भी मृतकों के नाम सूची में दर्शा कर उनका खाद्यान्न हड़प रहा था। उधर, पड़ोसी गांव यूसुफनगर में खाद्यान्न वितरण के दिन के पर्यवेक्षक रूप में तैनात लेखपाल वितरण के दिन नदारद रहा। जिस कारण कोटेदार ने कार्ड धारकों को राशन वितरण नहीं किया। शिकायत करने वालों में मुकेश यादव, वीरपाल, कैलाश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी