लॉकडाउन खुलते ही किराए का दबाव बनाने लगे मकान मालिक

जेएनएन बदायूं लॉकडाउन लगने से पहले ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से यह घोषणा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 12:01 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 12:01 AM (IST)
लॉकडाउन खुलते ही किराए का दबाव बनाने लगे मकान मालिक
लॉकडाउन खुलते ही किराए का दबाव बनाने लगे मकान मालिक

जेएनएन, बदायूं : लॉकडाउन लगने से पहले ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से यह घोषणा की थी कि लॉकडाउन के चलते कोई भी मकान मालिक किसी किराएदार से तीन महीने तक किराया नहीं मांगेगा। इस पर प्रशासन ने भी किराएदार पर किराए का दबाव बनाने वालों पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी थी। शासन, प्रशासन की चेतावनी और काम धंधा न होने की वजह से घरों में बैठे किराएदारों अधिकांश मकान मालिकों ने अभी तक किराया नहीं मांगा है, लेकिन कुछ मकान मालिक ऐसे हैं जो किराएदारों पर किराया देने का दबाव बना रहे हैं। किराएदार अपनी कितनी भी मजबूरी बताएं, लेकिन वह कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं हैं। कोई किसी का वाहन गिरवी रखने की बात कर रहा है तो कोई अन्य जरूरी सामान को जब्त करने की धमकी दे रहा है। इससे किराएदार काफी परेशान हैं। उनके सामने कोई ऐसा साधन नहीं है जिससे वह मकान मालिक का दो माह का किराया अदा कर सकें। इस तरह की कुछ शिकायतें जिला प्रशासन के पास पहुंचने पर सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार ने ऐसे मकान मालिकों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं। तीन महीने तक किराएदार से कोई किराया नहीं मांग सकता। इस बारे में सभी को पता है, इसके बाद भी कुछ लोग किराए का दबाव बना रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको जेल भेजा जाएगा। किसी किराएदार पर कोई मकान मालिक दबाव बना रहा है तो वह उनके कार्यालय में शिकायत दर्ज कराए, तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

- अमित कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट

chat bot
आपका साथी