नाधा में शौचालय का लोकार्पण, महिलाओं को मिला रोजगार

दहगवां विकास खंड के नाधा में गुरुवार को एडीओ पंचायत शिवकुमार श्रीवास्तव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रणवीर कुमार एवं सचिव नवीन कुमार ने सामुदायिक शौचालय का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस मौके पर स्वयं सहायत समूह की महिलाएं भी मौजूद रहीं। एडीओ पंचायत ने समूह की महिलाओं को शौचालय की चाबी सौंपी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को गांव में ही रोजगार देने का कार्य किया जा रहा है। समूह की महिलाओं को शौचालय की देख रेख के बतौर छह रुपये प्रति मानदेय मिलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:42 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:42 AM (IST)
नाधा में शौचालय का लोकार्पण, महिलाओं को मिला रोजगार
नाधा में शौचालय का लोकार्पण, महिलाओं को मिला रोजगार

जेएनएन, नाधा (बदायूं): दहगवां विकास खंड के नाधा में गुरुवार को एडीओ पंचायत शिवकुमार श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रणवीर कुमार एवं सचिव नवीन कुमार ने सामुदायिक शौचालय का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस मौके पर स्वयं सहायत समूह की महिलाएं भी मौजूद रहीं। एडीओ पंचायत ने समूह की महिलाओं को शौचालय की चाबी सौंपी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को गांव में ही रोजगार देने का कार्य किया जा रहा है। समूह की महिलाओं को शौचालय की देख रेख के बतौर छह रुपये प्रति मानदेय मिलेगा। इस मौके पर सुमित कुमार शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, लक्ष्मी, देवी, शिवप्रताप व लक्ष्मीनारायण आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी