बदायूं में आरोपितों की पैरवी में वादी के घर पहुंचे दारोगा निलंबित

जाने आलम हत्याकांड के नामजद आरोपितों की पैरवी में एक दारोगा वादी पक्ष के घर पहुंचे। उन्होंने फैसले का दबाव बनाया। इसकी शिकायत मृतक के भाई ने एसएसपी संकल्प शर्मा से की। इस पर एसएसपी संकल्प शर्मा ने मामले की जांच कराकर दारोगा को निलंबित कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 12:30 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 12:30 AM (IST)
बदायूं में आरोपितों की पैरवी में वादी के घर पहुंचे दारोगा निलंबित
बदायूं में आरोपितों की पैरवी में वादी के घर पहुंचे दारोगा निलंबित

सिलहरी, (बदायूं) जेएनएन : जाने आलम हत्याकांड के नामजद आरोपितों की पैरवी में एक दारोगा वादी पक्ष के घर पहुंचे। उन्होंने फैसले का दबाव बनाया। इसकी शिकायत मृतक के भाई ने एसएसपी संकल्प शर्मा से की। इस पर एसएसपी संकल्प शर्मा ने मामले की जांच कराकर दारोगा को निलंबित कर दिया। वहीं, दारोगा के साथ गए चार सिपाहियों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।

बिनावर थाना के गांव निजामपुर पस्तौर के जाने आलम की दूसरे पक्ष के रंजन, मुख्तर, सब्बू आदि ने वर्ष 2017 में दिनदहाड़े गोली मार हत्या की। मृतक के भाई भूरे ने रंजन, मुख्तर और सब्बू समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने चारों नामजद आरोपितों को पकड़कर जेल भेजा था। फिर पुलिस ने चारों नामजद आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की। मृतक के भाई भूरे ने एसएसपी शिकायती पत्र दिया। इसमें बताया कि आरोपित जेल से बाहर आने के बाद फैसले का दबाव बना रहे थे। इसमें थाना के दारोगा कमलवीर समेत चार पुलिस कर्मी भी शामिल है। 25 मई 2021 को मुकदमे के मुख्य आरोपित रंजन को साथ लेकर हल्का दरोगा कमलवीर व सिपाही गजेंद्र समेत चार पुलिसकर्मी उसके घर पहुंचे। यहां मुकदमे का फैसला कराने का जोर देने लगे। इसी दौरान पुलिस और हत्याकांड के मुख्य आरोपित रंजन ने हत्याकांड के दौरान चोटिल गवाह, मृतक का भाई कल्लू को घर से पकड़ लिया। इससे आक्रोशित स्वजन पुलिस की वीडियो बनाने लगे। इस पर दारोगा ने उसको छोड़ दिया। अगले दिन 26 मई को मामले की शिकायत करने वह नगर राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता के यहां गए। जहां आरोपितों ने गद्दीचौक पर घेरकर जानलेवा हमला किया। उन्होंने आरोपितों की शिकायत सिविल लाइंस और सदर कोतवाली पुलिस से की तो वहां से पुलिस ने टरका दिया। फिर मामले की शिकायत एसएसपी से की और दारोगा का वीडियो सौंपा। एसएसपी ने एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान को जांच सौंपी। जांच में दारोगा कमलवीर सिंह दोषी पाए गए। वर्जन:::::::::::::::

हत्याकांड के मामले में वादी पक्ष ने शिकायत की गई थी। इसमें दारोगा दोषी पाए गए। जांच रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी। इस पर एसएसपी ने दारोगा को निलंबित किया है।

प्रवीण सिंह चौहान, एसपी सिटी

chat bot
आपका साथी