जेसीबी मशीन से ध्वस्त कराए मकान

संस सहसवान बदायूं-मेरठ हाईवे के चौड़ीकरण में बाधा उत्पन्न कर रहे करीब आधा दर्जन मकानों को सूचना देने के बावजूद न हटाने पर राजस्व विभाग और पुलिस की टीम ने जेसीबी मशीन से ध्वस्त करा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 01:36 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 01:36 AM (IST)
जेसीबी मशीन से ध्वस्त कराए मकान
जेसीबी मशीन से ध्वस्त कराए मकान

संस, सहसवान : बदायूं-मेरठ हाईवे के चौड़ीकरण में बाधा उत्पन्न कर रहे करीब आधा दर्जन मकानों को सूचना देने के बावजूद न हटाने पर राजस्व विभाग और पुलिस की टीम ने जेसीबी मशीन से ध्वस्त करा दिया। प्रशासन ने कई बार नोटिस एवं मुनादी करा कर लोगों से निर्माण हटाने की चेतावनी दी थी। इसके बाद अधिकांश लोगों ने स्वयं अपने निर्माण तोड़ कर हटा लिए लेकिन बार-बार चेतावनी के बावजूद कुछ लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। इसके चलते सड़क के चौड़ीकरण में बांधा उत्पन हो रही थी। पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने मंगलवार को बिजली घर के पास चौड़ीकरण में अवरोध उत्पन्न कर रहे आधा दर्जन से ज्यादा मकानों को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। इस मौके पर एसआइ राजेंद्र सिंह, राजस्व निरीक्षक वीरेंद्र पाल, लेखपाल सुमित कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी