अपराध नियंत्रण में करें पुलिस का सहयोग

जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के साथ शहबाजपुर पुलिस चौकी के नव निर्मित भवन का लोकार्पण किया। डीएम ने कहा कि प्रशासन जनता की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण में जनता का सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है। एसएसपी ने कहा कि लोग संदिग्ध अथवा अपराधी किस्म के लोगों की सूचना पुलिस को दें।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:17 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:17 AM (IST)
अपराध नियंत्रण में करें पुलिस का सहयोग
अपराध नियंत्रण में करें पुलिस का सहयोग

जेएनएन, सहसवान (बदायूं): जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के साथ शहबाजपुर पुलिस चौकी के नव निर्मित भवन का लोकार्पण किया। डीएम ने कहा कि प्रशासन जनता की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण में जनता का सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है। एसएसपी ने कहा कि लोग संदिग्ध अथवा अपराधी किस्म के लोगों की सूचना पुलिस को दें। पुलिस सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी। अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन शिवम वशिष्ठ, पालिकाध्यक्ष मीर हादी अली उ़र्फ बाबर मियां, पूर्व चेयरमेन हाजी नूरुद्दीन, एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा के अलावा एसडीएम लाल बहादुर, तहसीलदार राम नयन सिंह, कोतवाल राजीव शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी