स्वास्थ्य टीम ने किया आधा दर्जन गांवों का सर्वे

उघैती क्षेत्र के गांव कूबरी में चार बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Dec 2018 12:14 AM (IST) Updated:Sun, 02 Dec 2018 12:14 AM (IST)
स्वास्थ्य टीम ने किया आधा दर्जन गांवों का सर्वे
स्वास्थ्य टीम ने किया आधा दर्जन गांवों का सर्वे

सहसवान : उघैती क्षेत्र के गांव कूबरी में चार बच्चों की मौत के बाद हरकत में आए सेहत महकमे ने शनिवार को कुबरी समेत आसपास के आधा दर्जन गांवों का सर्वे किया और बीमार बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई वितरित कीं।

उघैती क्षेत्र के गांव कुबरी में चार बच्चों की मौत हो गई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। इसका संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को लखनऊ से डॉ.एचके अग्रवाल ज्वाइंट डायरेक्टर के नेतृत्व में डॉ.राजेश ¨सह, डॉ.अभिषेक मिश्रा की तीन सदस्यीय की टीम ने गांव कूबरी पहुंचकर टीकाकरण की जांच की। शनिवार को सीएचसी प्रभारी डॉ.गोविंद स्वर्णकार के नेतृत्व में अस्पताल से एक टीम ने गांव कुबरी, सराय सांवल, ककराला, मसूदपुर समेत आधा दर्जन गांवों का डोर टू डोर सर्वे किया। बुखार आदि बीमारियों से पीडि़त मिले बच्चों का सीएचसी लाकर उपचार किया गया और उन्हें उपचार के बाद घर पहुंचा दिया। टीम में डॉ.इमरान सिददीकी, डॉ.कुलदीप, डॉ.सुमन्त माहेश्वरी, डॉ.आकिल, डॉ.आमिर हुसैन, सतेंद्र यादव, सुशीला, पूनम, राबिया, प्रभा, फूल ¨सह, केवी चतुर्वेदी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी