स्वास्थ्य विभाग ने किया बुखार पीड़ितों का इलाज

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले भर में अभियान चलाकर बुखार के मरीजों का इलाज किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Oct 2018 12:41 AM (IST) Updated:Thu, 11 Oct 2018 12:41 AM (IST)
स्वास्थ्य विभाग ने किया बुखार पीड़ितों का इलाज
स्वास्थ्य विभाग ने किया बुखार पीड़ितों का इलाज

बदायूं : स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले भर में अभियान चलाकर बुखार के मरीजों का इलाज किया गया। इस दौरान बीमारी से बचाव के भी उपाय बताए गए। सीएमओ डा. आशाराम बताया कि जिले में टीमों की ओर से बुखार के 138 रोगियों का उपचार किया गया। 72 रोगियों की स्लाइड तैयार की गई। 133 रोगियों का आरडीटी किट से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। देखे गये कुल मरी•ाों में आरडीके द्वारा कुल 9 पीवी, 28 पीएफ रोगी चिन्हित किये गये। बुखार प्रभावित गांवों में क्लोरीन की चार सौ गोलियों का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि टीमों की ओर से अब तक 46776 सरकारी अस्पतालों में स्थापित फीवर क्लीनिक के माध्यम से 48404 बुखार से पीड़ित मरीजों का उपचार किया जा चुका है।--------

chat bot
आपका साथी