सराय पिपरिया में लगा कैंप, 331 मरीजों का किया परीक्षण

भाजपा की ओर से आयोजित सेवा सप्ताह के तहत गांव सराय पिपरिया में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 12:16 AM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 12:16 AM (IST)
सराय पिपरिया में लगा कैंप, 331 मरीजों का किया परीक्षण
सराय पिपरिया में लगा कैंप, 331 मरीजों का किया परीक्षण

दातागंज : भाजपा की ओर से आयोजित सेवा सप्ताह के तहत गांव सराय पिपरिया स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें 331 मरीजों का परीक्षण किया गया। मरीजों में फैल्सीपेरम, मलेरिया व डायरिया मरीज जांच में मिले। डॉक्टरों की टीम ने मरीजों को दवाएं वितरित कीं। शिविर में शामिल हुए भाजपा विधायक राजीव कुमार ¨सह ने शिविर का जायजा लिया। बताया कि प्रांतीय आह्वान पर आम जनता की सेवा के लिए सेवा सप्ताह के दूसरे दिन गांव में स्वास्थ्य शिविर लगवाया गया। डॉक्टर की टीम में मलेरिया रैपिड किट से महिला व पुरुषों परीक्षण किया गया। जिसमें फैल्सीपेरम के 23 मरीज मिले। इसके अलावा 21 मलेरिया के 40 डायरिया मरीज मिले। भाजपा विधायक ने कहा कि अस्पताल के डॉक्टर हर हाल में ड्यूटी पर मौजूद रहें और अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। आम जनमानस बुखार की वजह से परेशान है। चिकित्साधीक्षक टीम बनाकर गांव में कैंप करवाएं बुखार ने जिस तरह से पैर पसारे हैं जिससे आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया। हर हाल में ग्रामीण क्षेत्र में कैंप लगना है। इस मौके पर उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार, डॉ.मुकेश शाक्य, माधव ¨सह, शानू गुप्ता, वरुण अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी