अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षा में विद्यालय की शत-प्रतिशत उपस्थिति

परिषदीय विद्यालयों की अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 12:20 AM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 12:20 AM (IST)
अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षा में विद्यालय की शत-प्रतिशत उपस्थिति
अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षा में विद्यालय की शत-प्रतिशत उपस्थिति

जागरण संवाददाता, बदायूं : परिषदीय विद्यालयों की अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई। पिछले वर्षों की तुलना में प्रश्न पत्र व्यवस्थित रूप से तैयार किए गए थे। बीएसए रामपाल सिंह राजपूत ने विकास क्षेत्र उझानी व अंबियापुर के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। विद्यालय में शतप्रतिशत उपस्थिति मिलने पर सराहना की गई। बिना अनुमति के अवकाश पर जाने पर शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा है। उझानी के पालका नगला प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों के विवरण की फ्लैक्सी लगाने का निर्देश दिया गया। प्राथमिक विद्यालय रोहान में मध्याह्न भोजन में तहेरी वितरित की गई लेकिन दूध का वितरण नहीं किया था। ग्राम प्रधान को नोटिस देकर दूध का वितरण कराने को कहा। विकास क्षेत्र अंबियापुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बाल्य देखभाल अवकाश पर शिक्षिका ममता रानी थी लेकिन बीएसए कार्यालय से स्वीकृत आदेश नहीं मिला। जिस पर शिक्षिका से जवाब-तलब किया। यहां भी बच्चों को दूध का वितरण नहीं किया गया। पर्याप्त स्थान होने पर पौधरोपण करने को कहा गया। प्रधानाध्यापक रोहिताश कुमार को देने का निर्देश दिए। सिरासौल सीताराम उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्कूल बैग व यूनिफार्म का वितरण करने का निर्देश दिए। प्रयोगशाला, पुस्तकालय, साफ-सफाई, शौचालय की व्यवस्था अच्छी मिली।

chat bot
आपका साथी