जीएस हीरो बनी देश की नंबर एक डीलरशिप

हीरो मोटोकॉर्प ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में अपने डीलरशिपों का सेल्स सर्विस एवं डीलरशिप के मूल्यांकन में बदायूं की जीएस जीरो को नंबर डीलरशिप के रूप में चुना गया है। मूल्यांकन में देशभर से करीब एक हजार डीलरशिप को शामिल किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 01:01 AM (IST)
जीएस हीरो बनी देश की नंबर एक डीलरशिप
जीएस हीरो बनी देश की नंबर एक डीलरशिप

जेएनएन, बदायूं : हीरो मोटोकॉर्प ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में अपने डीलरशिपों का सेल्स, सर्विस एवं डीलरशिप के मूल्यांकन में बदायूं की जीएस जीरो को नंबर डीलरशिप के रूप में चुना गया है। मूल्यांकन में देशभर से करीब एक हजार डीलरशिप को शामिल किया गया। जिसमें हीरो मोटाकॉर्प के सीईओ पवन मुंजाल ने जीएस हीरो के मैनेजमेंट की सराहना करते हुए कहा कि मूल्यांकन में ग्राहक सेवा को सर्पोपरि रखा और जीएस हीरो हमेशा से अपने ग्राहकों की सेवा में रहता है। जीएस हीरो के मालिक अनमोल गुप्ता ने बताया यह पुरस्कार बदायूं की जनता का पुरस्कार है जिन्होंने हमारे उत्पादकों तथा ग्राहक सेवा पर विश्वास रखा। इस मौके पर जीएस ने एचएफ डीलक्स पर 1100 रुपये, सुपर स्प्लैंडर/ग्लैमर पर 3100 रुपये, हीरो के किसी भी स्कूटर पर 6600 रुपये, हीरो की एक्सट्रीम 160आर पर सात हजार रुपये छूट की जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी