शासन की टीम के दौरे में महिला अस्पताल फेल

जिले के दौरे पर शासन से आई विधान मंडल और महिला एवं बाल विकास की संयुक्त टीम ने कई संस्थान चेक किए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 01:45 AM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 01:45 AM (IST)
शासन की टीम के दौरे में महिला अस्पताल फेल
शासन की टीम के दौरे में महिला अस्पताल फेल

बदायूं : जिले के दौरे पर शासन से आई विधान मंडल और महिला एवं बाल विकास की संयुक्त टीम ने महिला अस्पताल में अव्यवस्थाएं देखीं। व्यवस्थाएं खराब मिलने पर जिम्मेदारों को फटकार लगाई। महिला अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तैयार करते हुए व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। बिनावर थाना और जिला कारागार का भी निरीक्षण किया। महिला बंदियों से समस्याएं पूछकर उनका समाधान कराने के निर्देश दिए।

मंगलवार को विधान मंडल की महिला एवं बाल विकास संबंधी संयुक्त समिति की अध्यक्ष डॉ. संगीता बलवंत, सदस्य विमला ¨सह सोलंकी, सदस्य डॉ. अनीता लोधी राजपूत ने डीएम दिनेश कुमार ¨सह समेत अन्य अधिकारियों के साथ प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सबसे पहले जिला कारागार का निरीक्षण किया। यहां की व्यवस्थाएं देखकर संयुक्त समिति ने संतोष जताया। इसके बाद टीम जिला महिला अस्पताल पहुंची। वहां नव निर्मित भवन में पीएनसी वार्ड के सामने भयंकर गंदगी, प्रकाश व्यवस्थाओं का अभाव, सीढि़यों के किनारे दीवारों पर पान-गुटखे आदि के थूकने के निशान के साथ ही ओपीडी के बाहर टूटा शीशा जैसी अव्यवस्थाएं देखकर समिति के अध्यक्ष, सदस्यों एवं समिति के अफसरों ने नाराजगी जताई। टीम ने डाइट एवं ड्रॉपबैक (प्रसव के बाद प्रसूता को घर छोड़ने) पंजिका मांगने पर सीएमएस उसको उपलब्ध नहीं करा सकीं। बताया गया कि डाइट पंजिका मैटर्न फिरदौस बेगम के पास है और वह आज बिना अवकाश स्वीकृति के गैरहाजिर हैं। टीम ने उसके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। जन औषधि केंद्र के निरीक्षण के दौरान मरीजों द्वारा यहां से सस्ती दवा खरीदने की जानकारी पर केंद्र के संरक्षक कुलदीप ने अवगत कराया कि डॉ. हाकिम ¨सह कोडवर्ड में दवा लिखते हैं, जिसकी लिखावट उनके समझ में न आने के कारण यहां से दवा नहीं खरीद पाते हैं। उन्होंने इस संबंध चिकित्सक से संपर्क कर कोडवर्ड के बारे में पूछा तो कोई समाधान नहीं बताया गया। टीम ने महिला चिकित्सालय को व्यवस्थाओं में सुधार लाने की हिदायत दी। थाना बिनावर के निरीक्षण के दौरान कई अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए महिला शौचालय, फरियादियों के बैठने की व्यवस्थाएं व्यवस्थित रखने को कहा गया। टीम में शामिल वाइबी ¨सह, सेक्शन अफसर शिवकुमार, एडीएम प्रशासन रामनिवास शर्मा एवं, एसडीएम सदर पारसनाथ मौर्य, सीओ सिटी राघवेंद्र ¨सह राठौर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी