खो-खो में जीआइसी, क्रिकेट में उझानी विजेता

स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में चल रहे दो दिवसीय जिला स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा के आखिरी दिन शनिवार को खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खो-खो के फाइनल में राजकीय कन्या इंटर कालेज बदायूं की टीम विजेता रही वहीं क्रिकेट में उझानी चैंपियन बनीं। मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 12:08 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 12:08 AM (IST)
खो-खो में जीआइसी, क्रिकेट में उझानी विजेता
खो-खो में जीआइसी, क्रिकेट में उझानी विजेता

जेएनएन, बदायूं : स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में चल रहे दो दिवसीय जिला स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा के आखिरी दिन शनिवार को खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खो-खो के फाइनल में राजकीय कन्या इंटर कालेज बदायूं की टीम विजेता रही, वहीं क्रिकेट में उझानी चैंपियन बनीं। मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया।

सांसद डा. संघमित्रा मौर्य की निगरानी में दूसरे दिन के प्रतियोगिताओं की शुरूआत हुई। खो-खो का फाइनल मुकाबला अशर्फी देवी इंटर कॉलेज उझानी व राजकीय कन्या इंटर कालेज बदायूं के बीच हुआ, जिसमें राजकीय कन्या इंटर कालेज 10-23 से विजयी रही। बालीवाल का फाइनल जगत व उझानी के बीच हुआ, जिसमें जगत की टीम ने 15-5 व 15-7 से मुकाबला जीता। क्रिकेट का फाइनल मुकाबला बदायूं व उझानी के बीच हुआ। उझानी की टीम ने 176 रन बनाए। जवाब में उतरी बदायूं की टीम 124 रन ही बना सकी और उझानी ने 48 रन से मुकाबला जीत लिया। खो-खो में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रिषु, बालीवाल में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्रभाकर पटेल व क्रिकेट का मैन ऑफ द सीरीज जुनैद शिवली, मैन आफ द मैच जुनैद शिवली, बेस्ट बल्लेबाज आफताब, बेस्ट फील्डर अभिषेक गुप्ता, बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार यथार्थ का मिला। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने सांसद डा.संघमित्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हरीश शाक्य, नगर पालिका अध्यक्ष दीपमाला गोयल के साथ विजेता टीम व खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी अमित रिछारिया व निर्णायक मंडल के सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता, डीपी भारती, पूनम यादव, रेनू सिंह, रजनी मिश्रा, रीता वर्मा, उमेश राठौर, राजेश यादव, डीके भारद्वाज, अनूप सिंह, राजेश्वर पटेल, एमपी सिंह, बीएस मौर्य, तीर्थेंद्र पटेल आदि रहे।

chat bot
आपका साथी