खराब पड़े 250 नलकूपों को जल्द सही कराएं

डीएम कुमार प्रशांत ने बिजली एवं नलकूप विभाग की बैठक में खराब 250 नलकूप को सही कराने के निर्देश दिए। लो वोल्टेज एवं ट्रिपिग की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाप्त कराएं। राजकीय नलकूप सुचारू रूप से चल सके और किसान फसल बोने के लिए पलेवा कर सकें।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:08 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:08 AM (IST)
खराब पड़े 250 नलकूपों को जल्द सही कराएं
खराब पड़े 250 नलकूपों को जल्द सही कराएं

जेएनएन, बदायूं : डीएम कुमार प्रशांत ने बिजली एवं नलकूप विभाग की बैठक में खराब 250 नलकूप को सही कराने के निर्देश दिए। लो वोल्टेज एवं ट्रिपिग की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाप्त कराएं। राजकीय नलकूप सुचारू रूप से चल सके और किसान फसल बोने के लिए पलेवा कर सकें। भण्डार गृह से निजी नलकूप के लिए सामान क्रम से ही दिया जाए। निजी तालाब खोदाई के लिए मांगे गए आवेदन

जासं, बदायूं : मत्स्य पालक विकास अभिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि मत्स्य विभाग योजना में निजी भूमि पर तालाब निर्माण के लिए 4.5 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। कोई किसान निजी भूमि पर तालाब की खोदाई कराना चाहता है तो जमीन के दस्तावेज, आधार कार्ड आदि लेकर मत्स्य विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। विद्युत उपकेंद्र का हैंडपंप सही कराने की मांग

संसू, रुदायन : विद्युत उपकेंद्र के वरिष्ठ सहायक विनोद कुमार ने बताया कि एक माह से यहां हैंडपंप खराब है। विभागीय लोगों से अनेक बार लिखित एवं मौखिक शिकायत करने के वाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने जल निगम से हैंडपंप सही कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी