बदायूं में बरामानदेव और बसोमा में वायरल व डेंगू से चार की मौत

सदर तहसील के ब्लाक उझानी के गांव बरामानदेव व बसोमा में वायरल बुखार और डेंगू का प्रकोप है। बीते 10 दिनों में यहां चार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सैकड़ों लोग निजी अस्पतालों और मेडिकल कालेज में भर्ती हैं। कई गंभीर लोगों को बरेली रेफर किया जा चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 12:10 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 12:10 AM (IST)
बदायूं में बरामानदेव और बसोमा में वायरल व डेंगू से चार की मौत
बदायूं में बरामानदेव और बसोमा में वायरल व डेंगू से चार की मौत

बदायूं, जेएनएन : सदर तहसील के ब्लाक उझानी के गांव बरामानदेव व बसोमा में वायरल बुखार और डेंगू का प्रकोप है। बीते 10 दिनों में यहां चार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, सैकड़ों लोग निजी अस्पतालों और मेडिकल कालेज में भर्ती हैं। कई गंभीर लोगों को बरेली रेफर किया जा चुका है। दोनों गांव के कई घरों के सभी सदस्य डेंगू या वायरल बुखार की चपेट में हैं।

गांव बरामानदेव में अक्टूबर की शुरुआत से बुखार फैलना शुरू हुआ। सूचना पर प्रधान पति ज्ञानचंद्र शाक्य ने दवा का छिड़काव आदि कराया था। लेकिन, 10 अक्टूबर तक गांव के लगभग हर घर में लोग बीमार होने लगे। सूचना पर सीएचसी उझानी की टीम ने आकर ग्रामीणों की जांच की। दवा बांटी। लेकिन, लोग बीमार पड़ते रहे। यहां सुरेश कुमार की पत्नी रामबेटी की तबीयत बिगड़ी तो उनकी जांच कराई। इसमें वह डेंगू संक्रमित निकली। उन्हें बरेली रेफर किया गया। बरेली में निजी अस्पताल में उन्हें डेंगू की पुष्टि हुई। लेकिन, चार दिन पहले उनकी मौत हो गई। गांव के दयावती, सोनाली, शिवम सिसौदिया, दीपक कश्यप, गायत्री देवी, ओमेंद्र, राममूर्ति, जितेंद्र, बबिता, मुन्नी देवी, धनमेश्वर, मुनीष, मंगली की दो बेटियां, प्रीती, प्रियांशु, निर्दोष, अनमोल, रोहित, सोमपाल, अंजली आदि डेंगू और वायरल बुखार से पीड़ित हैं। इनमें से कुछ लोग उझानी और सहसवान के निजी अस्पतालों में भर्ती है, जबकि कई मेडिकल कालेज में भर्ती हैं। बसोमा में हालात ज्यादा खराब

संसू, उझानी : बसोमा गांव में वायरल बुखार के साथ मलेरिया और डेंगू का भी प्रकोप है। गांव के उस्मान, सोमेश व गंगा सिंह की डेंगू व वायरल बुखार की चपेट में आकर मौत हो चुकी है। वहीं, गांव की सुषमा देवी, शिवकुमार, लज्जावती, ओमकार, अमन, शौर्य, छवी, ग्रीशचंद्र, सुग्रीव, प्रियंका, अनमोल मिश्रा, राशि, अशोक कुमार, बेबी चौहान, सोनिया, रेनू, काजल, गोलू, लच्छाराम, ममता, सृष्टि, कार्तिक, हेमा, सत्यदेव, राजदेवी, राधा, नेत्रपाल आदि बीमार हैं। इनमें कई मेडिकल कालेज में हैं, जिनमें डेंगू की पुष्टि हुई। गांव प्रधान ने फागिग को उपलब्ध कराया डीजल

बरामानदेव के प्रधान पति ज्ञानचंद्र शाक्य ने शनिवार को मलेरिया विभाग पहुंचे। उन्होंने मलेरिया इंस्पेक्टर तनवीर सिंह से फागिग कराने की मांग की। उन्हें डीजल की समस्या बताई। प्रधान ने डीजल उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। मलेरिया विभाग से उन्हें पाइराप्रिम दवा दी, बताया कि मिट्टी का तेल मिलाकर इसका छिड़काव कराएं। गांव जाकर लोगों को मच्छरदानी भी उपलब्ध कराई।

वर्जन

डेंगू, मलेरिया व वायरल फीवर की जानकारी जहां से मिल रही है। उन गांवों में छिड़काव आदि कराया रहे हैं। स्थानीय सीएचसी से टीम भी भेजी जा रही है।

- तनवरी सिंह, मलेरिया इंस्पेक्टर

chat bot
आपका साथी