बदायूं में 1,432 दुकानों पर मनाया गया अन्न महोत्सव

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत गुरुवार को जिलेभर में 1432 दुकानों को सजाकर अन्न महोत्सव मनाया गया। मंत्री और विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो वाले बैग में गरीबों को मुफ्त राशन वितरित किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 11:49 PM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 03:00 AM (IST)
बदायूं में 1,432 दुकानों पर मनाया गया अन्न महोत्सव
बदायूं में 1,432 दुकानों पर मनाया गया अन्न महोत्सव

बदायूं, जेएनएन: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत गुरुवार को जिलेभर में 1,432 दुकानों को सजाकर अन्न महोत्सव मनाया गया। मंत्री और विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो वाले बैग में गरीबों को मुफ्त राशन वितरित किया।

इस दौरान प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने जिलाधिकारी दीपा रंजन के साथ वजीरगंज क्षेत्र के टिकुरी व गिरधरपुर में गरीबों को मुफ्त राशन वितरित किए गए। राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार को जनता की चिता है, गरीबों को मुफ्त राशन बांटा जा रहा है, ताकि कोई भूखा न रह पाए। डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत प्रत्येक गरीब लाभार्थी को योजना का लाभ दिया जा रहा है, इसे दीवाली तक दिया जाएगा। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहने पाए। सभी पात्रों को योजना का पूर्ण दिया जाए। गांव में छूटे हुए लोगों को शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाए, कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रहने पाए। कटरा सआदतगंज व उसहैत में दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, शेखूपुर में विधायक धर्मेंद्र शाक्य, उझानी के ग्राम गंगोरा में भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय, सहसवान के कौल्हाई में जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा सिंह ने राशन वितरित किया।

बिसौली सहयोगी के अनुसार तहसील क्षेत्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत विधायक कुशाग्र सागर सहित भाजपा पदाधिकारियों ने पात्र गृहस्थी और अंत्योदय उपभोक्ताओं को मुफ्त राशन वितरित किया। विधायक ने ग्राम परवेजनगर, दिसौलगंज में वजीरगंज ब्लाक प्रमुख गुड्डो देवी ने राशन वितरित किया। पूर्ति निरीक्षक प्रदीप कुमार, ब्लाक प्रमुख पुत्र शिवम, संजू सिंह, एसआइ राजेंद्र सिंह, ठाकुर ऋषि पाल सिंह, सौरभ सिंह आदि मौजूद रहे। इधर भाजपाइयों ने विभिन्न स्थानों पर निश्शुल्क अनाज योजना के अंतर्गत राशन बांटा। जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वाष्र्णेय, अधिशासी अधिकारी नवनीत कुमार, शिवकुमार पाराशरी, ठाकुर रामवीर सिंह एडवोकेट,चंद्रपाल शर्मा, बब्बू अग्रवाल आदि मौजूद रहे। सहसवान सहयोगी के अनुसार भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव ने क्षेत्र के गांव कौल्हाई, मुडसान, जाहिदपुर आलमपुर में लाभार्थियों को राशन का वितरण किया। सतेन्द्र यादव, ग्रीश यादव, सुधीर शर्मा, अनुज जौहरी आदि मौजूद रहे। कादरचौक सहयोगी के अनुसार शेखुपुर विधान सभा क्षेत्र के गांवों में क्षेत्रीय विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने कादरचौक, शेखुपुर समेत विभिन्न गांवों में कोटेदारों की दुकानों पर राशन वितरित किया। सिलहरी में क्षेत्र के ग्राम गिरधरपुर में नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कोटेदार राम अवतार के यहां कार्ड धारकों को राशन वितरण किया। एसडीएम सदर लाल बहादुर सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा, पूर्ति निरीक्षक धीरज गुप्ता, ब्लाक प्रमुख पति अनेक पाल सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष सुखदेव सिंह, सोबरन सिंह, पंकज आदि मौजूद रहे। उधर, ब्लाक प्रमुख विचित्रा देवी, उनके पति अनेक पाल सिंह ने ग्राम दहेमी, मोगर, शिकरापुर, रसूलपुर में राशन वितरित किया। सुखदेव सिंह, शिव पटेल, गौरव आदि मौजूद रहे। दहगवां में ब्लाक क्षेत्र के गांव समसपुर मलिक फत्ता में कुसुमलता की दुकान पर थैले में मुफ्त राशन वितरित किया गया। भाजपा के मंडल महामंत्री राधाचरण, सेक्टर संयोजक ओमप्रकाश यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य गिरिराज यादव, महामंत्री लालाराम गुप्ता, योगेश यादव आदि मौजूद रहे। म्याऊं में ब्लाक क्षेत्र के गांव गौतरा में ब्लाक प्रमुख के देवर केसी शाक्य ने मुफ्त राशन वितरित किया। कहा कि भाजपा सरकार में गरीब को मुफ्त राशन दिया गया है। एडीओ अमर सिंह आदि मौजूद रहे। उघैती में उघैती पट्टी गर्वी में कोटेदार नरेश, उघैती शर्की पट्टी में मनोज शाक्य, मेवली में कमल सिंह, खडुआ में पुष्पेंद्र शर्मा की दुकान समेत सभी दुकानों पर बैग में मुफ्त राशन का वितरण किया गया। ग्राम प्रधान वीरू समेत तमाम लोग मौजूद रहे। बिसौली विधायक कुशाग्र सागर ने वितरित किया राशन

बदायूं, जेएनएन: सैदपुर सहयोगी के अनुसार बिसौली विधायक कुशाग्र सागर, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनुज सक्सेना सहित भाजपा के पदाधिकारियों ने कोटे की गरीब परिवारों को मुफ्त राशन वितरण कराया। अखिलेश्वर दयाल सक्सेना, नगर पंचायत चैयरमैन पति विकार अहमद खां, जगत मोहन महेश्वरी, बाके लाल, ईस्माईल खां आदि मौजूद रहे। कछला में जिला पंचायत सदस्य राजेश कुमार सिंह उर्फ झंडू भैया ने कोटे की दुकानों पर गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को मुफ्त राशन वितरित कराया। ज्ञानेंद्र, पप्पू मोदी, दीपक, मोहित, अंकित, प्रदीप आदि मौजूद रहे। ककराला में नगर में मंदिर शिव भोले बाबा धाम पर अन्न महोत्सव मनाया गया। ईओ राम सिंह, सतीश शाक्य, राजेंद्र गुप्ता, सुनील गुप्ता, वीरेंद्र शाक्य, जावेद, कमाल खान, नीरज गुप्ता, प्रवीण, इफ्तिखार, अफजाल, नबी बहादुर, सुमित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी