गंगा किनारे बाढ़ पीड़ितों ने किया हवन

गंगा के सैलाब से घिरे असमया रफतपुर के बाशिदों को प्रशासन की ओर से कोई राहत नहीं मिली तो गंगा मैया को मनाने के लिए उन्होंने नदी के किनारे हवन किया। हवन-पूजन कर गंगा मैया से प्रार्थना की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 11:36 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 11:36 PM (IST)
गंगा किनारे बाढ़ पीड़ितों ने किया हवन
गंगा किनारे बाढ़ पीड़ितों ने किया हवन

जेएनएन, बदायूं: गंगा के सैलाब से घिरे असमया रफतपुर के बाशिदों को प्रशासन की ओर से कोई राहत नहीं मिली तो गंगा मैया को मनाने के लिए उन्होंने नदी के किनारे हवन किया। हवन-पूजन कर गंगा मैया से प्रार्थना की। शुक्रवार को सुबह से ही हवन शुरू हो गया। सुधीर पंडित के साथ अशोक सिंह, जयवीर, बलबीर सिंह, नेकसू समेत सभी ग्रामीणों ने इसमें हिस्सा लिया। गंगा में खड़े होकर पूजा-अर्चना की गई। बहरहाल, अब कटान नहीं के बराबर हो रहा है, पानी भी लगातार कम होने से ग्रामीणों को बहुत राहत मिली है। हालांकि नदी में पानी बढ़ने पर फिर मुसीबत बढ़ सकती है।

कछला मीटर गेज नीचे आया

नरौरा बैराज से 55982 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। कछला में मीटर गेज जो 163.40 मीटर तक पहुंच गया था अब 163.10 मीटर पर आ गया है। नदी में पानी का उतार-चढ़ाव जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

chat bot
आपका साथी