बदायूं में डेंगू से पांच की मौत, 35 नए मरीज मिले

जेएनएन बदायूं डेंगू का प्रकोप अब जिले भर में फैल चुका है। एक या दो तहसील क्षेत्रों को छोड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 12:45 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 12:45 AM (IST)
बदायूं में डेंगू से पांच की मौत, 35 नए मरीज मिले
बदायूं में डेंगू से पांच की मौत, 35 नए मरीज मिले

जेएनएन, बदायूं : डेंगू का प्रकोप अब जिले भर में फैल चुका है। एक या दो तहसील क्षेत्रों को छोड़ दें तो लगभग हर कस्बा और तहसील डेंगू प्रभावित है। इसी बीच सोमवार को जिले में डेंगू के 35 नए मरीज मिले हैं। वहीं उसहैत, गुलड़िया, कादरचौक और उघैती में पांच लोगों की मौत हो गई है। लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या के चलते अब जिलाधिकारी ने डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी और बढ़ा दी है।

सोमवार को जिले के डेंगू प्रभावित 22 गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाए गए। इसमें कुल 534 लोगों की जांच की गई। जिसमें 35 नए मरीज सामने आए हैं। इसमें दातागंज के डहरपुर गांव के सबसे ज्यादा दस मरीज मिले हैं। इसके अलावा शहर से सटे नगला सर्की में दो, जगत में एक, बिनावर में एक, आवास विकास, सैदपुर, चित्रांशनगर, मिला कपाउंड, नेकपुर, नझियाई, अशोक नगर, रोहनाई, पुशगवां, जिला अस्पताल, जिला पुरुष अस्पताल कैंपस, रमजानपुर, अहोरामई में एक एक मरीज मिले हैं। इसके अलावा उझानी क्षेत्र में भी कुछ मरीज मिलना बताया जा रहा है। इन सभी क्षेत्रों में अब मंगलवार को फिर टीम भेज कर जांच कराई जाएगी। इसके अलावा एंटी लार्वा और एंटी लार्वीसायडल दवा का छिड़काव भी किया जाएगा। घर-घर जाकर खुलवाई मच्छरदानी

गुलड़िया में बढ़ते जा रहे डेंगू मरीजों की जानकारी पर सोमवार को जिला सर्विलांस अधिकारी एसीएमओ डा. अनिल शर्मा टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने एक एक घर का निरीक्षण किया। जिन घरों में मच्छरदानी दी गई थी और उपयोग नहीं किया जा रहा था, उनमें अपने सामने मच्छरदानी खुलवाकर लगवाई। सभी से अपील की कि मच्छरदानी में ही सोएं और फुल आस्तीन के कपड़े पहनें। कहाकि पानी को न रुकने दें, पानी को साफ करते रहें। 76 गांव और मुहल्लों में डेंगू

जिले में फैल रहे डेंगू मरीजों की प्रतिदिन लाइन लिस्ट तैयार की जा रही है। इनकी सूची बनाकर कोविड कमांड सेंटर द्वारा उनके हाल चाल लिए जा रहे हैं। बताया गया कि जिले के कुल 76 गांव और मुहल्ले हैं जो डेंगू से प्रभावित हैं। इन गांवों और मुहल्लों में प्रतिदिन जांच कराई जा रही है और एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी