पहले शादी तोड़ी फिर थाने के सामने युवती को पीटा

शादी पक्की होने पर बाइक और जेवरात न मिलने पर लड़के वालों ने शादी से इंकार कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 10:16 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 10:16 AM (IST)
पहले शादी तोड़ी फिर थाने के सामने युवती को पीटा
पहले शादी तोड़ी फिर थाने के सामने युवती को पीटा

बदायूं : शादी पक्की होने पर बाइक और जेवरात न मिलने पर लड़के वालों ने शादी से इंकार कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों में फैसला कराते हुए लड़की पक्ष की नकदी तो वापस करा दी लेकिन कोतवाली से बाहर निकलते ही लड़का पक्ष के लोगों ने युवती समेत उसके भाई को जमकर पीटा। पीड़ित पक्ष का कहना है कि मामले की तहरीर पुलिस को भी दी गई है। जबकि पुलिस तहरीर न मिलने की बात कह रही है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री का रिश्ता एक साल पहल संभल के कस्बा कस्वा बहजोई के मुहल्ला जाटवान निवासी एक युवक के साथ तय की थी। शुरूआत में लड़की पक्ष ने लड़के वालों को एक लाख 20 हजार रुपये दिए थे। इसके बाद शादी की तिथि पक्की करने के नाम पर लड़का पक्ष के लोग लगातार टालमटोल कर रहे थे। बाद में एक बुलेट बाइक और जेवरात भी देने को कहा। लड़की पक्ष ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी तो पुलिस ने लड़के वालों को बुलवा लिया। दोनों पक्षों का फैसला कराते हुए दी गई रकम भी वापस करा दी। इधर, लड़की पक्ष का आरोप है कि कोतवाली से निकलते ही लड़के समेत उसके माता-पिता, चाची व ड्राइवर आदि ने मिलकर दोनों भाई-बहन को पीटना शुरू कर दिया। दोनों को वहीं पर पटककर पीटा गया और लड़की के भाई का हाथ मुंह से चबा डाला। इससे वह लहूलुहान हो गया। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। आरोप है कि एक सत्ताधारी के इशारे पर यह घटना की गई है। वर्जन

मारपीट की कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलती है तो जांच के बाद कार्रवाई कराई जाएगी।

- विनोद चाहर, कोतवाल उझानी

---------------------------

chat bot
आपका साथी