किसान खुश तो देश खुशहाल

नगर उपसंभागीय कृषि प्रसार केंद्र पर गुरुवार को कृषि निवेशों की समीक्षा की गई। डास्प योजना में गांव रानी की गौंटिया की महिला कृषक कल्लो देवी का रोटावेटर प्रदान किया गया। उप कृषि निदेशक डा. रामवीर कटारा ने केंद्र की साफ सफाई का निरीक्षण किया। केंद्र पर आयोजित समीक्षा बैठक में वर्मी कम्पोस्ट यूनिट निर्माण को लेकर दिशा निर्देश दिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 01:03 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 01:03 AM (IST)
किसान खुश तो देश खुशहाल
किसान खुश तो देश खुशहाल

जेएनएन, बिसौली (बदायूं): नगर उपसंभागीय कृषि प्रसार केंद्र पर गुरुवार को कृषि निवेशों की समीक्षा की गई। डास्प योजना में गांव रानी की गौंटिया की महिला कृषक कल्लो देवी का रोटावेटर प्रदान किया गया। उप कृषि निदेशक डा. रामवीर कटारा ने केंद्र की साफ सफाई का निरीक्षण किया। केंद्र पर आयोजित समीक्षा बैठक में वर्मी कम्पोस्ट यूनिट निर्माण को लेकर दिशा निर्देश दिए गए। किसानों से कहा गया कि गेहूं का प्रमाणित बीज केंद्र पर उपलब्ध हैं। उप कृषि निदेशक ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था का आधार ही किसान है। यदि कृषक प्रसन्न और खुशहाल है तो पूरा देश खुशहाल है। इस मौके पर विजय कुमार कंसल, रवीश कुमार गंगवार, टीकम सिंह, सज्जन सिंह, राजकुमार सिघल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी