टीका लगवाकर विक्ट्री साइन बनाकर किया खुशी का इजहार

कोरोना वैक्सीनेशन की झिझक लोगों के मन में से निकल चुकी है। यही वजह है कि केंद्रों पर लोग अब स्वयं पहुंचकर टीकाकरण करा रहे हैं। वहीं पहले प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी लोग वैक्सीन लगवाने नहीं पहुंचते थे। अब 45 वर्ष आयु के लोग टीका लगवाने के बाद इसका जश्न मनाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 01:36 AM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 01:36 AM (IST)
टीका लगवाकर विक्ट्री साइन बनाकर किया खुशी का इजहार
टीका लगवाकर विक्ट्री साइन बनाकर किया खुशी का इजहार

जेएनएन, बदायूं : कोरोना वैक्सीनेशन की झिझक लोगों के मन में से निकल चुकी है। यही वजह है कि केंद्रों पर लोग अब स्वयं पहुंचकर टीकाकरण करा रहे हैं। वहीं, पहले प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी लोग वैक्सीन लगवाने नहीं पहुंचते थे। अब 45 वर्ष आयु के लोग टीका लगवाने के बाद इसका जश्न मनाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसे कई नजारे वैक्सीनेशन केंद्रों पर दिखाई दे रहे हैं, जब लोग टीका लगवाने के बाद विक्ट्री साइन बनाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं। इसके साथ ही दूसरे लोगों को भी टीम लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्हें टीका लगवाने के दौरान के अपने अनुभव साझा कर रहे हैं। इससे अन्य लोगों के मन में से भी टीकाकरण को लेकर झिझक दूर हो सके।

वैक्सीनेशन की शुरूआत जिले में हुई तो सबसे पहले कोरोना योद्धा के रूप में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को टीका लगाया गया। पहले दिन वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या काफी कम रही थी। इससे स्वास्थ्य विभाग भी काफी चितित था। वजह थी कि खुद स्वास्थ्यकर्मी भी टीका लगवाने में झिझक रहे थे। उन्होंने बीमारी तो अन्य जरूरी कार्य में व्यस्त होने के बहाने बनाना भी शुरू कर दिए थे। इसके बाद टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हुआ तो सीनियर सिटीजन को टीका लगना शुरू हुए। इसके बाद भी काफी कम संख्या में ही लोग टीका लगवा रहे थे। अब 45 साल से ऊपर उम्र वालों को टीका लगना शुरू हुए तो सेंटरों की संख्या भी बढ़ा दी गई। सभी सीएचसी-पीएचसी के अलावा कई गांव में भी कैंप लगाए गए, जिससे लोग जागरुक होने लगे। अब टीका लगवाने वालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। सेंटरों पर बढ़ती संख्या के सामने स्वास्थ्य विभाग के इंतजाम भी पूरे नहीं हो पा रहे हैं। वैक्सीन भी खत्म होने की कगार पर पहुंच चुकी है। नई वैक्सीन मिलने में अभी वक्त लगने की बात स्वास्थ्य महकमा कर रहा है। फिलहाल अब वैक्सीन लगवाने वाले खुद जागरुक हुए हैं तो उन्होंने दूसरों को भी संदेश देना शुरू कर दिए है कि कोरोना से बचने के लिए सभी को वैक्सीन लगवाना जरूरी है।

एक्सपर्ट की राय

फोटो 08 बीडीएन- 32

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में चिकित्सक की राय

- कोरोना काल चल रहा है। यह दौर पहले से ज्यादा खतरनाक है। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस वक्त बेहद सावधान रहने की जरूरत है। ऐसे में अगर नहीं संभले तो हालात और बेकाबू हो सकते हैं। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए रखने की सभी को जरूरत है। इसके लिए सभी ताजे फल, हरी सब्जियों का सेवन करें। विटामिन सी ज्यादा से ज्यादा लें। दो गज की दूरी बनाए रहें और मास्क अनिवार्य रूप से पहनें।

- डा. दिनेश यादव, वरिष्ठ परामर्शदाता जिला महिला अस्पताल

chat bot
आपका साथी