हर बुधवार गर्जेगा बुलडोजर

बदायूं जेएनएन शहर की सड़कों और नालों पर अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं। नगर पालिका प्रशासन ने हर बुधवार को बुलडोजर के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निर्णय लिया है। चार अगस्त से लेकर आगामी एक दिसंबर तक का कार्यक्रम तय हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 01:07 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 01:07 AM (IST)
हर बुधवार गर्जेगा बुलडोजर
हर बुधवार गर्जेगा बुलडोजर

बदायूं, जेएनएन : शहर की सड़कों और नालों पर अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं। नगर पालिका प्रशासन ने हर बुधवार को बुलडोजर के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निर्णय लिया है। चार अगस्त से लेकर आगामी एक दिसंबर तक का कार्यक्रम तय हो गया है। पुलिस के साथ सख्ती से अतिक्रमण हटवाया जाएगा। बुधवार को इसकी शुरूआत कचहरी से लावेला चौक तक अतिक्रमण हटवाकर की जाएगी। अभियान अपराह्न तीन बजे से शुरू किया जाएगा।

अधिशासी अधिकारी संजय कुमार तिवारी ने बताया कि चार अगस्त को कचहरी से लावेला चौक, 11 अगस्त को लावेला चौक से गांधी ग्राउंड होते हुए गद्दी चौक, 18 को गद्दी चौक से रजीचौक, कच्ची लीक होते हुए बरेली रोड तक अतिक्रमण हटवाया जाएगा। 25 अगस्त को घंटाघर से छह सड़का, एसके इंटर कालेज होते हुए इंद्रा चौक तक, आठ सितंबर को छह सड़का से जोगीपुरा, लावेला चौक होते हुए रोडवेज तक, 15 सितंबर को पुलिस लाइन चौराहे से डा. संतोष सिंह की कोठी होते गौरीशंकर मंदिर तक, 22 सितंबर को सराय फकीर तिराहे से गोपीचौक होते हुए लावेला चौक तक, 29 सितंबर को गोपी चौक से मथुरिया भवन होते हुए कबूलपुरा छोटे सरकार रोड तक अतिक्रमण हटाया जाएगा। छह अक्टूबर को गोपी चौक से खैराती चौक होते हुए हलवाई चौक तक, 13 अक्टूबर को हलवाई चौक से टिकटगंज होते हुए बरेली रोड तक, 20 अक्टूबर को मढ़ई चौक से हलवाई चौक, सुभाष चौक होते हुए रजी चौक तक, 27 अक्टूबर को नगर पालिका के पश्चिमी गेट से नेहरू चौक होते हुए मीट मार्केट तक अभियान चलेगा। 10 नवंबर को गांधी ग्राउंड शिव चौक से पुराना बिजलीघर होते हुए सुभाष चौक तक, 17 नवंबर को छह सड़का से खंडसारी होते हुए आर्य समाज चौक तक और एक दिसंबर को छह सड़का से नगर पालिका होते हुए इंडिया मार्ट तक अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया जाएगा। ईओ ने बताया कि पुलिस बल के साथ अभियान चलाने के लिए जलकल अभियंता, सफाई निरीक्षक, अवर अभियंता सिविल, प्रकाश अधीक्षक, वाहन इंचार्ज की ड्यूटी लगा दी गई है। कार्ययोजना से जिलाधिकारी को भी अवगत करा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी