पक्का बाग के पास नालों से हटवाया गया अतिक्रमण

बदायूं शहर में नालों के ऊपर बने अवैध निर्माणों को तोड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 02:29 AM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 06:02 AM (IST)
पक्का बाग के पास नालों से हटवाया गया अतिक्रमण
पक्का बाग के पास नालों से हटवाया गया अतिक्रमण

बदायूं : शहर में नालों के ऊपर बने अवैध निर्माणों को तोड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अब पक्का बाग के आसपास नालों के ऊपर से अतिक्रमण हटवाया गया। मंगलवार सुबह सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार, सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी चलाने के निर्देश दिए। सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में नालों पर मौजूद अवैध निर्माण ढहा दिए गए। कई घंटों तक चले अभियान के बाद नाले ऊपर से अतिक्रमण पूरी तरह से हटा दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों के होश उड़ रहे।

शहर के नालों पर लंबे अर्से से तमाम लोगों ने अवैध निर्माण करा लिया है। अतिक्रमण की वजह से नालों की तलीझाड़ सफाई नहीं हो पा रही थी। ऐसे में प्रशासन ने नालों के ऊपर से अतिक्रमण हटवाने की रणनीति तैयार करते हुए अभियान शुरू किया। सिटी मजिस्ट्रेट ने सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी थी कि वह अतिक्रमण को खुद ही हटवा लें। इसके बाद भी अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। पालिका की टीम उनके पास कई बार गई, लेकिन वह नालों के ऊपर से निर्माण को तोड़ना नहीं चाह रहे थे। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने पक्का बाग के पास से गुजर रहे नाले से अतिक्रमण हटवाने की तैयारी पूरी कर ली। मंगलवार को पालिका और पुलिस टीम के साथ सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण पर जेसीबी चलवा दी। शहर में अवैध तरीके से नालों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चल रहा है। इसी अभियान के तहत पक्का बाग के नाले के ऊपर किए गए अवैध निर्माण को तोड़ा गया है। अतिक्रमणकारियों ने जहां पर भी कब्जा कर लिया है वह खुद हटवा लें, नहीं तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

- अमित कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट

chat bot
आपका साथी