पीएसी की निगेहबानी में कब्जामुक्त कराई जमीन

बरेली और बदायूं की सीमा पर स्थित बीहड़ इलाके की जमीन से कब्जा हटवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 01:39 AM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 01:39 AM (IST)
पीएसी की निगेहबानी में कब्जामुक्त कराई जमीन
पीएसी की निगेहबानी में कब्जामुक्त कराई जमीन

दातागंज : बरेली और बदायूं की सीमा पर स्थित बीहड़ इलाके की जमीन की मंगलवार को नायब तहसीलदार ने पीएसी और पुलिस के साथ पहुंचकर नापजोख कराई और बदायूं के किसानों की जमीन कब्जामुक्त कराई। इन जमीनों को लेकर अक्सर दोनों जिलों के किसानों के बीच फसाद होते रहते हैं। मारपीट और फाय¨रग यहां की आवाम के लिए आम बात है। संघर्ष न हो, इसके लिए प्रशासन ने यह बंटवारा किया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव सेहरा बछलिया के साधु ¨सह, विनोद, ¨टकू व विजय आदि ने शिकायत की थी कि उनकी तकरीबन सौ बीघा जमीन पर बरेली के थाना फतेहगंज पूर्वी इलाके के गांव नगरिया कलां के कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है। इस पर नायब तहसीलदार सोनपाल समेत राजस्व विभाग की टीम, कोतवाल अमृतलाल थाने का फोर्स के अलावा डेढ़ सेक्शन पीएसी लेकर मौके पर पहुंचे और जमीन की नापजोख कर ठियाबंदी करा दी। नायब तहसीलदार ने बताया कि अब वहां शांति व्यवस्था कायम है। किसानों की जमीन लिखा-पढ़ी में उन्हें सौंप दी गई है।

chat bot
आपका साथी