विधि विधान से दुर्गा माता मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

नगर के बरामालदेव रोड पर स्थित मनकामेश्वर हनुमान मंदिर बाबा गंगादास विराजमान समाधि के परिसर में सोमवार को वैदिक मंत्रोचारण के साथ दुर्गा माता की मूर्ति की प्राण स्थापना की गई। वेदाचार्यों ने वैदिक मंत्र उचारण के साथ दुर्गा माता की मूर्ति का गंगा जल शहद दूध से बन पंचामृत से स्नान करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 01:12 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 01:12 AM (IST)
विधि विधान से दुर्गा माता मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा
विधि विधान से दुर्गा माता मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

जेएनएन, उझानी (बदायूं): नगर के बरामालदेव रोड पर स्थित मनकामेश्वर हनुमान मंदिर बाबा गंगादास विराजमान समाधि के परिसर में सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दुर्गा माता की मूर्ति की प्राण स्थापना की गई। वेदाचार्यों ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ दुर्गा माता की मूर्ति का गंगा जल, शहद, दूध से बन पंचामृत से स्नान करवाया गया। वेदाचार्य ऋषि पाल त्रिवेदी, संगीताचार्या विशेश्वरी वशिष्ठ ने विधि विधान से हवन यज्ञ कर प्रसाद वितरण किया। इस शुभ मौक पर वीरेंद्र वाष्र्णेय, एड. राघवेंद्र शर्मा, रवेंद्र शाक्य, जयसिंह शाक्य, पवन पाठक, संजय वाष्र्णेय, विजय वाष्र्णेय, कुलदीप वाष्र्णेय, आलोक वाष्र्णेय, नीरज वाष्र्णेय आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

-----------------

chat bot
आपका साथी