बारावफात के मद्देनजर डीएम-एसएसपी ने शहर में किया रूटमार्च

बारावफात के मद्देनजर गुरुवार शाम डीएम कुमार प्रशांत व एसएसपी संकल्प शर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ सहसवान और शहर में रूटमार्च किया। उन्होंने कोरोना संक्रमण के चलते शारीरिक दूरी का पालन करते हुए घरों में ही त्योहार मनाने का संदेश दिया। त्योहार पर खुराफात करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:12 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:12 AM (IST)
बारावफात के मद्देनजर डीएम-एसएसपी ने शहर में किया रूटमार्च
बारावफात के मद्देनजर डीएम-एसएसपी ने शहर में किया रूटमार्च

जेएनएन, बदायूं : बारावफात के मद्देनजर गुरुवार शाम डीएम कुमार प्रशांत व एसएसपी संकल्प शर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ सहसवान और शहर में रूटमार्च किया। उन्होंने कोरोना संक्रमण के चलते शारीरिक दूरी का पालन करते हुए घरों में ही त्योहार मनाने का संदेश दिया। त्योहार पर खुराफात करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। कोरोना काल चल रहा है ऐसे में बाजारों में भीड़ न उमड़े। शारीरिक दूरी का पालन कराने का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने छह सड़का पर रूटमार्च के दौरान कहा कि बदायूं अदीबो, साहित्यकारों, शायरों का शहर रहा है, छोटे-बड़े सरकार का यहां आस्ताना है। जिले को हमेशा से ही एकता एवं सद्भाव के लिए पहचाना जाता है। इसकी मुख्य वजह यहां की जनता है। उन्होंने सभी से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना के केस कम हो रहे हैं। लेकिन, सभी को एहतियात रखनी है, क्योंकि अभी संक्रमण पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। इस दौरान एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान, एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा, सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी