जिला अस्पताल में गंदगी मिलने पर डीएम ने जताई नाराजगी

जिला अस्पताल में गंदगी देख डीएम ने सफाई कार्य देख रही संस्था को नोटिस जारी देकर जवाब तलब किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 12:03 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:17 AM (IST)
जिला अस्पताल में गंदगी मिलने पर डीएम ने जताई नाराजगी
जिला अस्पताल में गंदगी मिलने पर डीएम ने जताई नाराजगी

जागरण संवाददाता, बदायूं : जिला अस्पताल में गंदगी देख डीएम ने सफाई कार्य देख रही संस्था को नोटिस जारी देकर जवाब तलब किया है। उन्होंने सीएमएस को भी चेताया। रोजाना फिनायल से सफाई कराने व वार्ड में बेडशीट बदलने के निर्देश दिए।

गुरूवार को डीएम कुमार प्रशांत, एडीएम वित्त नरेंद्र बहादुर सिंह के साथ जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इमरजेंसी के ड्यूटी चार्ट पर स्टाफ और चिकित्सकों का नाम न लिखे जाने पर नाराजगी जताई। रमजानपुर की रूपा कुमारी से इलाज के बारे में जानकारी भी की। स्टाफ नर्स कक्ष में चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी के बारे पूछा। जनरल वार्ड पहुंचने पर भी मरीजों और तीमारदारों से भी हालचाल पूछा। व्यवस्थाओं की जानकारी की। बेडशीट गंदी देखकर डीएम का पारा चढ़ गया। सीएमएस बीबी पुष्कर ने बताया, रोजाना दिन के अनुसार चादरें बदली जाती हैं। डीएम ने कहा कि अगर सफाई की यह व्यवस्था है तो वह इससे सहमत नहीं हैं। इसके बाद डीएम ने मलेरिया और डेंगू वार्ड में जाकर मरीजों का हाल पूछा। सोई घर में यवस्थाएं मानक के अनुसार नहीं मिली। लाउंड्री रूम में डिटर्जेंट पाउडर नहीं मिला। रसोई घर के सामने पानी का निकास न होने से जलभराव की स्थिति देखकर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।

नेत्र रोग विभाग में अपने अर्दली की आंखें कराईं चेक

डीएम ने नेत्र रोग विभाग में अपने अर्दली बदन सिंह की आंखों का परीक्षण कराकर हकीकत परखी। कार्यदायी संस्था को नवनिर्मित इमरजेंसी वार्ड में फिनिशिग का काम जलद पूरा कर हस्तानांतरित कराने के निर्देश दिए। मरीजों को बाहर से दवा लिखने पर कार्रवाई की बात कही। वहीं, अस्पताल में घूम रहे गोवंशीय पशुओं को देखकर ईओ नगर पालिका संजय तिवारी को निर्देश दिए कि इन पशुओं को पकड़कर गोशाला में रखा जाए।

chat bot
आपका साथी