गंदगी के विरोध में सड़क पर उतरे आक्रोशित लोग

शहर में गंदगी और जलभराव की समस्या दूर न होने पर आक्रोशित लोगों का गुस्सा सड़क पर उतर आया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 01:49 AM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 01:49 AM (IST)
गंदगी के विरोध में सड़क पर उतरे आक्रोशित लोग
गंदगी के विरोध में सड़क पर उतरे आक्रोशित लोग

बदायूं : शहर में गंदगी और जलभराव की समस्या दूर न होने पर आक्रोशित लोगों का गुस्सा सड़क पर उतरा। उन्होंने सड़क पर प्रदर्शन करते हुए पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामा और प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगों को शांत किया। लोगों का कहना है कि तीन दिन के अंदर अगर व्यवस्था नहीं सुधरी तो डीएम दफ्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा।

रजी चौक और मम्मन चौक इलाके में काफी समय से पालिका की ओर से सफाई नहीं कराई गई है। इसके साथ ही वहां पर नालों से गंदगी दूर न होने की वजह से चोक नाले जलभराव की समस्या भी पैदा कर रहे हैं। दोनों ही इलाकों के लोगों ने कई बार पालिका प्रशासन से शिकायत करते हुए बताया कि समस्या का समाधान कराया जाए, लेकिन पालिका प्रशासन किसी भी सूरत में काम कराने को तैयार नहीं हुआ। पालिका से लेकर जिला प्रशासन तक शिकायतों के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मंगलवार को लोग सड़कों पर आ गए। लोगों का कहना है कि पालिका प्रशासन सिर्फ कमीशनखोरी में ही व्यस्त है शहर की समस्याओं से किसी को कोई सरोकार नहीं है।

chat bot
आपका साथी