मेला ककोड़ा में अभी भी जारी है खरीदारी

रुहेलखंड के मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला अब भी जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 11:52 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:04 AM (IST)
मेला ककोड़ा में अभी भी जारी है खरीदारी
मेला ककोड़ा में अभी भी जारी है खरीदारी

जागरण संवाददाता, बदायूं : रुहेलखंड के मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला अब भी जारी है। श्रद्धालु अपने और रिश्तेदारों के साथ मेला ककोड़ा के गंगा तट पर पहुंच कर पतित पावनी मां गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। गंगा स्नान और प्रसाद चढ़ाने के साथ ही जमकर खरीददारी कर रहे हैं।

मेले में मुख्य द्वार पर आकर्षण का केंद्र रहे दो बड़े झूलों की पैकिग की जा चुकी है। मीना बाजार में अभी रौनक बरकरार है। मेले में कावेरी 8 वीं पीएसी वाहिनी बरेली के जवान मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। अग्निशमन के अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं। पुलिस के जवान मेले की निगरानी कर रहे हैं। मेले के पूर्वी और पश्चिम के ओर बने वीआइपी टैंट जनप्रतिनिधि कार्यालय के तंबुओं को उखाड़ लिया है।

अब तंबुओं का शहर समेट रहे मेलाकर्मी

मेले में अब तंबओं का शहर समेटा जा रहा है। मुख्य मार्ग पर लगी लाइट भी सोमवार को उतार ली जाएगी। मेले में श्रद्धालुओं का सुबह आना और शाम को खरीदारी के बाद अपने घरों को लौटना होता है। ऐसे में अभी दो दिन तक और मेला कोतवाली का स्टाफ वहां तैनात रहेगा।

chat bot
आपका साथी