किसान हत्याकांड की एसआइटी से जांच कराने की मांग

करीब दो सप्ताह पहले खेत की रखवाली कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या करने के मामले में अब एसआइटी से जांच कराने की मांग उठी है। गांव समदा के अनुज ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर कहा है कि उसके रिश्ते के बाबा चंदन की चार अक्टूबर की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:40 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:40 AM (IST)
किसान हत्याकांड की एसआइटी से जांच कराने की मांग
किसान हत्याकांड की एसआइटी से जांच कराने की मांग

जेएनएन, सहसवान (बदायूं): करीब दो सप्ताह पहले खेत की रखवाली कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या करने के मामले में अब एसआइटी से जांच कराने की मांग उठी है। गांव समदा के अनुज ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर कहा है कि उसके रिश्ते के बाबा चंदन की चार अक्टूबर की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में उनके पुत्र ने गांव के ही परिवार के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी, जबकि हत्या उनके द्वारा नहीं की गई है। नामजद आरोपियों में से पुलिस ने दो को जेल भेज दिया जिसमें उसका एक पिता भी है। उसका आरोप है उसके बाबा चंदन की हत्या किसी और के द्वारा की गई है, जो खुलेआम घूम रहे हैं। उसने मामले की निष्पक्ष जांच एसआइटी से कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी