शुरूआत में बरती सजगता से हारा कोरोना

वर्तमान में कोरोना महामारी का प्रकोप कम होता नजर आ रहा है। जहां एक ओर विश्व के बहुत से देश आर्थिक रूप से कमजोर हुए हैं जिससे उभरने की वह कोशिश कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 01:11 AM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 05:07 AM (IST)
शुरूआत में बरती सजगता से हारा कोरोना
शुरूआत में बरती सजगता से हारा कोरोना

जिलाधिकारी महोदय

बदायूं

वर्तमान में कोरोना महामारी का प्रकोप कम होता नजर आ रहा है। जहां एक ओर विश्व के बहुत से देश आर्थिक रूप से कमजोर हुए हैं जिससे उभरने की वह कोशिश कर रहे हैं। वहीं आपने शुरूआत में कोरोना का प्रकोप होने पर लाकडाउन लगाकर देश की जनता की जान बचाई। लोगों को बताया कि मास्क, सैनिटाइजेशन और शारीरिक दूरी का पालन कर कोरोना से बचा जा सकता है। जब ज्यादातर लोग जागरूक हुए, उन्हें कोरोना की भयावहता समझ आई। नियमों का पालन करके खुद अपनी सुरक्षा की चिता करने लगे हैं। शुरूआत में परेशानी तो बहुत हुई। लेकिन, अब समझ आ रहा है कि वह लाकडाउन भी जान की सुरक्षा को जरूरी था। धीरे-धीरे बाजार खोलने का प्रयास भी सराहनीय रहा। 19 अक्टूबर से कॉलेजों में कक्षा नौवीं से 12 तक की कक्षाओं का संचालन शुरू होने से छात्र-छात्राओं को विषय से संबंधित परेशानी दूर होगी। विश्व व्यापी समस्या में भी देश को मजबूत रखने के लिए पूरे देश का आपको साधुवाद है। फोटो 18 बीडीएन 25

नाम : अभिका सिंह

कक्षा : 12

कॉलेज : राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, बदायूं।

chat bot
आपका साथी