बच्चे देश के भावी कर्णधार: सीडीओ

स्काउट भवन में जिला स्तरीय अभिशरण मीटिंग का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Mar 2019 12:31 AM (IST) Updated:Wed, 27 Mar 2019 12:31 AM (IST)
बच्चे देश के भावी कर्णधार: सीडीओ
बच्चे देश के भावी कर्णधार: सीडीओ

बदायूं : एक्शन एड एवं यूनीसेफ की ओर संचालित नई पहल शिक्षा परियोजना के तहत स्काउट भवन में जिला स्तरीय अभिशरण मीटिग का आयोजन किया गया। 6 से 14 वर्ष तक के आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिह्नीकरण, पंजीकरण, नामांकन, ठहराव और अगली कक्षा में प्रवेश दिलाने को प्रेरित किया गया। मुख्य अतिथि सीडीओ निशा अनंत ने कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भावी कर्णधार हैं। बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। जिसके लिए उन्हें उच्च शिक्षा व अच्छे संस्कार देने की जरूरत है। साथ बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने को प्रेरित किया। लड़का-लड़की में भेदभाव न किया जाए। 6 से 14 वर्ष तक के हर बच्चे का अनिवार्य रुप से विद्यालय में नामांकन हो। बच्चे नियमित विद्यालय जाएं। जहां बाल मैत्रिक माहौल में उन्हें शिक्षित किया जाए। बीएसए रामपाल सिंह राजपूत ने कहा कि शारदा कार्यक्रम के अंतर्गत नामांकन के लिए बच्चों के चिह्नीकरण में सभी सहयोग करें। नए सत्र में बच्चों के प्रवेश के लिए सभी लोगों को जागरूक किया जाए। एसएमसी सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य, समाजसेवियों की मदद से उपस्थिति बढ़ाने में सहयोग करें। जिला समन्वयक महेंद्र सिंह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा पाना हर बच्चे का मौलिक अधिकार है। एडीसी कमलेश कुमारी, बीईओ अजय कुमार, प्रवीण शुक्ला, राशिद, सरवर अली, महरबान अली, नरसिंह, प्रभाकर, शिवकुमार, पंजाब सिंह, प्रवेश कुमार उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी