सुधार लें वीकेंड पर घूमने की आदत

जागरण संवाददाता बदायूं वीकेंड पर परिवार संग या दोस्तों के साथ घूमने की आदत अब बदल लें।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 12:04 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 12:04 AM (IST)
सुधार लें वीकेंड पर घूमने की आदत
सुधार लें वीकेंड पर घूमने की आदत

जागरण संवाददाता, बदायूं : वीकेंड पर परिवार संग या दोस्तों के साथ घूमने की आदत अब बदल लें। कोरोना और संचारी रोगों के संक्रमण को रोकने को सरकार ने शनिवार और रविवार को बंदी रखने का निर्णय लिया है। इन दो दिन में बिना वजह घर से बाहर निकलने या घूमने पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है।

कोरोना महामारी में बहुत कुछ बदल गया है। अब बाजार भी रोस्टर के अनुसार खुलते हैं, जिससे बाजारों में भीड़ नहीं लगे। अभी तक सिर्फ रविवार को बंदी रहती थी। लेकिन, अब सरकार ने इसमें संशोधन किया है। अब बंदी शनिवार और रविवार को रहेगी। बंदी के दोनों दिन विशेष सफाई अभियान के साथ सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। इससे कोरोना संक्रमण और संचारी रोगों की चेन को तोड़ा जा सके। पुलिस का पहरा भी सख्त रहेगा। बेवजह घूमने वालों के वाहनों को रोककर चेकिग की जाएगी। बाहर निकलने की वजह सही नहीं बताने पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। लोगों को पहले ही सभी जरूरी सामान खरीदने की सलाह दी जा रही है। अफसरों को भी दोनों दिन विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। सहयोग से ही मिलेगी सफलता

सरकार ने लोगों के हित में यह फैसला लिया है। इसमें आम आदमी से लेकर हर वर्ग के व्यक्ति के साथ से ही कोरोना से लड़ाई जीती जा सकती है।

पाबंदी से लें सबक, कोरोना से बचकर रहें

- सोमवार से रोस्टर के अनुसार ही खुलेंगे बाजार

- बिना मास्क नहीं निकले बाहर, शारीरिक दूरी का रखे ध्यान

जागरण संवाददाता, बदायूं : कोरोना और संचारी रोगों की रोकथाम को लागू 55 घंटे की बंदी सोमवार सुबह पांच बजे खत्म होगी। सोमवार को बाजार पुराने रोस्टर के अनुसार खुलेंगे। लेकिन, अब आम लोगों को भी इस पाबंदी से सबक लेने की जरूरत है। क्योंकि जिले में तेजी से बढ़ रहे संक्रमितों के चलते 55 घंटे की पाबंदी लगाने का निर्णय लिया गया था। इसलिए पाबंदी हटने के बाद भी सभी लोग मास्क लगाकर ही बाहर निकले। इसके साथ ही शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखे। तभी कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है। अभी तक मरीजों की क्या स्थिति

जिले में कुल संक्रमित - 202

अब तक स्वस्थ हुए - 137

अब सक्रिय केस - 60

अब तक हुई मौत - 4

अब तक कुल जांच: 8081

जांच रिपोर्ट आना बाकी : 291 शहर में इन मुहल्लों में बढ़ा संक्रमण

- जालंधरी सराय, सोथा, जोगीपुरा, कबूलपुरा, चूना मंडी, विजय नगर, बाबा कॉलोनी, कांशीराम कॉलोनी, पटियाली सराय इनसेट

आवक कम होने से बढ़े सब्जी के दाम

मंडी में सब्जी की आवक कम हो गई है। जबकि फलों की बंद हो गई। इसकी वजह से सब्जी और फल महंगे हो गए हैं। सोमवार के बाद आवक सही होने पर सस्ती होने की संभावना है।

--------

पुलिस कार्रवाई

- अब तक चालान 742 वाहनों का चालान

- मास्क न लगाने पर 325 लोगों पर लगा जुर्माना

फोटो 12 बीडीएन: 2

घर की साफ-सफाई के साथ ध्यान रख रहें है कि बच्चे बाहर नहीं निकल पाएं। बाहर निकलने से पहले मास्क लगाने पर ध्यान दे रहे हैं।

अल्पना कुमार, प्रिंसिपल, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, बदायूं

-------

फोटो 12 बीडीएन: 3

आसपास के घरों जाने से बच रहे हैं। ज्यादातर घर का दरवाजा बंद रखते हैं। जरूरत पड़ने पर हीं किसी को घर निकलने दें रहे हैं।

अमिता आलोक, गृहणी

----------

फोटो 12 बीडीएन: 4

बंदी के रखने का मकसद की लोग घर पर रहे। जिससे शहर में साफ-सफाई और सैनिटाजेशन हो सके। सभी को नियम का पालन करना चाहिए।

अशोक खुराना, वरिष्ठ नागरिक

--------

फोटो 12 बीडीएन: 5

लोगों को काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। इससे कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है। मास्क, सैनिटाइजर और हाथ धोना नहीं भूलें।

रामनिवास, वरिष्ठ नागरिक

------

फोटो 12 बीडीएन: 6

बहुत इमरजेंसी में ही घर से बाहर निकल रहे हैं। संक्रमित इलाकों की तरफ से निकलने से बच रहे हैं। परिवार के सदस्य भी घर से नहीं निकलने दे रहे थे।

सलोना गुप्ता, युवा

---------

फोटो 12 बीडीएन: 7

सरकार से नियम बना रहे हैं। उनका पालन करना चाहिए, हमारें हित में हैं। घर में ही रहना चाहिए, जिससे संक्रमण में काबू पाया जा सके।

आलोक, युवा

---------

फोटो 12 बीडीएन: 8

दुकान बंद होने से नुकसान तो हो रहा है। लेकिन कोरोना संक्रमण खत्म होने से आगे के हालात ठीक होंगे। सरकार का फैसला बहुत ठीक है।

नवनीत गुप्ता, व्यवसायी

---------

फोटो 12 बीडीएन: 9

जब सरकार का फैसला है तो उसका पालन करना चाहिए। सभी के हित में है। कोरोना से हर तरीके से क्षति हो रही है। सावधानी ही बचाव है।

नीलकमल, व्यवसायी

-------

फोटो 12 बीडीएन: 10

व्यापार में काफी मंदी छा गई है। कोरोना संक्रमण खत्म करने के लिए सभी एकजुट होकर नियमों का पालन करेंगे तो हम जंग जीत सकेंगे।

विपिन अग्रवाल, व्यवसायी

--------

फोटो 12 बीडीएन: 11

व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान बंद करके शासन और प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

देवेंद्र मिनोचा, व्यवसायी

chat bot
आपका साथी