बीएसए कार्यालय में बंट प्रमाण पत्र, नियम का पालन नहीं

जासं बदायूं शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से शिक्षक-शिक्षिकाओं को मूल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 12:35 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 12:35 AM (IST)
बीएसए कार्यालय में बंट प्रमाण पत्र, नियम का पालन नहीं
बीएसए कार्यालय में बंट प्रमाण पत्र, नियम का पालन नहीं

जासं, बदायूं : शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से शिक्षक-शिक्षिकाओं को मूल शैक्षिक प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। लेकिन, कोरोना के लिए जारी की गई सभी गाइडलाइन धराशायी नजर आईं। ज्यादातर शिक्षक-शिक्षिकाएं मास्क पहनकर नहीं आए और न ही शारीरिक दूरी का पालन किया गया। कार्यालय के गेट पर एक रजिस्टर में आगंतुकों के हस्ताक्षर तो हुए लेकिन न तो उनके हाथों को सैनिटाइज कराया गया और न ही उनकी स्क्रीनिग कराई गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह राजपूत ने बताया कि नियमों का ध्यान रखा जा रहा है। स्क्रीनिग के लिए दो कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। स्क्रीनिग के बारे में जानकारी करके कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी