रिकार्डिग की सीडी नहीं बना रहे केंद्र व्यवस्थापक

नकलविहीन बोर्ड परीक्षा कराने को माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर सभी परीक्षा में रिकार्डर लगाने के निर्देश हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 01:14 AM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 01:14 AM (IST)
रिकार्डिग की सीडी नहीं बना रहे केंद्र व्यवस्थापक
रिकार्डिग की सीडी नहीं बना रहे केंद्र व्यवस्थापक

बदायूं : नकलविहीन बोर्ड परीक्षा कराने को माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर सभी परीक्षा केंद्रों के हर कक्ष में दो कैमरे व एक वायस रिकॉर्डर लगवाने का निर्देश दिया था। साथ ही कहा था प्रश्न पत्र खुलने से लेकर परीक्षा के बाद उत्तरपुस्तिकाएं सील होने तक कैमरे की रिकार्डिग सुरक्षित रखी जाएगी। रिकार्डिग सुरक्षित करने वाली डीबीआर से रिकार्डिग की सीडी बनाई जाएगी। परीक्षा केंद्र पर ही सुरक्षित रखी जाएगी। जिससे जरूरत होने पर उसे देखा जा सके। बावजूद इसके ज्यादातर परीक्षा केंद्रों पर सीडी नहीं बनाई जा रही है। रिकार्डिग ओवरलैप हो रही है।

पिछले सत्र में हर कक्ष में एक कैमरा लगाकर बोर्ड परीक्षा कराई गई थी। इसके बाद भी माफिया ने खेल किया। जिसके चलते माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हर कक्ष में दो कैमरे के साथ एक वायस रिकार्डर लगवाने का निर्देश दिया। शिक्षक संगठनों ने आपत्ति जताई, लेकिन परिषद की सख्ती की वजह से सभी ने वायस रिकार्डर लगवाए। कम स्टोरेज की वजह से पीछे वाली रिकार्डिग हट जा रही है और उसकी जगह नई रिकार्डिंग सेव हो जा रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक राममूरत ने बताया कि परिषद की ओर से जारी निर्देश का पालन होगा। पूरी वीडियो रिकार्डिंग सुरक्षित रखी जाएगी। जरूरत पड़ने पर रिकार्डिंग मांगी भी जा सकती है।

chat bot
आपका साथी