भाजपा नेता पर रुपये छीनने का आरोप

एक ग्रामीण ने कथित भाजपा नेता समेत दो लोगों पर 20 हजार छीनने का आरोप लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 01:18 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 01:18 AM (IST)
भाजपा नेता पर रुपये छीनने का आरोप
भाजपा नेता पर रुपये छीनने का आरोप

सहसवान : एक ग्रामीण ने कथित भाजपा नेता समेत दो लोगों पर 20 हजार छीनने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच थाने के बाहर काफी देर तक कहासुनी और हंगामा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजावली निवासी राजेंद्र पुत्र रोहन ¨सह ने पुलिस को तहरीर दी कि उसने भवानीपुर निवासी एक व्यक्ति को अपना ट्रैक्टर बेचा था। ट्रैक्टर खरीदने वाले ने बकाया रुपये नहीं दिए तो उसने पुलिस से शिकायत की। इसके बाद उसे ट्रैक्टर के रुपये मिल गए। जब वह रुपये लेकर अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते में खुद को भाजपा का पदाधिकारी बताने वाले एक व्यक्ति और एक अन्य ने उससे 20 हजार रुपये छीन लिए। पीडि़त तहरीर देकर थाने से निकला। तभी कथित भाजपा नेता और दूसरे पक्ष के लोग थाने के बाहर मिल गए। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक कहासुनी, आरोप प्रत्यारोप के साथ हंगामा होता रहा। देर शाम कथित भाजपा नेता ने भी पुलिस को तहरीर दी। कोतवाल कुशलवीर ¨सह का कहना था कि तहरीर मिली है। दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार हैं। रुपये छीनने का आरोप लगाने वाले की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि रुपये छीनने का आरोप झूठा है।

chat bot
आपका साथी