रिमझिम फुहारे के बीच गूंजेगा बम-बम भोले

सावन महीने की आज से शुरूआत हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jul 2019 11:54 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jul 2019 06:25 AM (IST)
रिमझिम फुहारे के बीच गूंजेगा बम-बम भोले
रिमझिम फुहारे के बीच गूंजेगा बम-बम भोले

फोटो 16 बीडीएन 52, 53 - सावन महीने की आज से हो रही शुरूआत

बदायूं से कछला तक बहेगी शिवभक्ति की बयार

- कांवड़ यात्रा मार्ग में चौकस रहेंगे अफसर

जागरण संवाददाता, बदायूं : शिवभक्ति के पावन माह सावन की बुधवार को शुरूआत हो रही है। बदायूं से लेकर कछला तक हर-हर महादेव की गूंज सुनाई पड़ेगी। पूर्व संध्या पर शिव मंदिरों की साफ-सफाई से लेकर पूजा-अर्चना की व्यवस्था पूर्ण की गई। शिवालयों पर मंदिर कमेटी से जुड़े लोग शिवभक्तों के लिए बेहतर व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। शाम को पड़ी रिमझिम फुहारों ने सावन आने का एहसास भी करा दिया है।

शिवालयों से लेकर बाजारों तक भगवान भोले की पूजा-अर्चना की तैयारी दिखाई पड़ रही है। कछला गंगा घाट पर नियमित गंगा आरती शुरू हो जाने के बाद इस बार शिवभक्तों की भीड़ और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी निर्देश दिए हैं कि कांवड़यिों का स्वागत किया जाए। इससे जिलेभर के श्रद्धालुओं में उत्साह दिखाई पड़ रहा है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने में जुटा हुआ है। गंगा घाट पर नदी में बैरीकेडिग करा दी गई है। वॉच टॉवर से निगरानी के साथ गोताखोरों की तैनाती भी कर दी गई है। कांवड़ यात्रा मार्ग पर प्रमुख चौराहों, रूट डायवर्जन वाले स्थानों पर पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट भी निगरानी करेंगे। डीएम दिनेश कुमार सिंह और एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने कांवड़ रूट का जायजा लेने के साथ मातहतों को व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश भी दिए हैं। शिव मंदिरों के पास सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के साथ सोमवार के दिन पुलिस की भी तैनाती रहेगी।

chat bot
आपका साथी