बोर्ड परीक्षा से पहले तैयारी पूरी करें केंद्र व्यवस्थापक

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षा के संबंध में संयुक्त शिक्षा निदेशक ने प्रधानाचार्यो की बैठक ली।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 12:03 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 12:03 AM (IST)
बोर्ड परीक्षा से पहले तैयारी पूरी करें केंद्र व्यवस्थापक
बोर्ड परीक्षा से पहले तैयारी पूरी करें केंद्र व्यवस्थापक

बदायूं : हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षा के संबंध में संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार ने हाफिज सिद्दीकी इस्लामियां इंटर कॉलेज में केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक की। बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाएं सही करने का निर्देश दिया। हर परीक्षा केंद्र के हर कक्ष में दो कैमरे व एक वाइस रिकार्डर लगवाने का निर्देश दिया। साथ ही नकलविहीन परीक्षा कराने को कहा। जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि वह परीक्षा से पहले परीक्षा केंद्रों की अव्यवस्थाएं दुरूस्त कराएं।

जिले के चार कॉलेजों का निरीक्षण करने के बाद संयुक्त शिक्षा निदेशक इस्लामियां कॉलेज पहुंचे। तैयारियां देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। प्रधानाचार्यों को संबोधित करते हुए अच्छी व्यवस्थाओं पर जीजीआइसी व केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्यों को प्रोत्साहित किया। बोर्ड परीक्षा के बारे में उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप नकलविहीन परीक्षा कराई जाएगी। सचल दल बनाकर परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी की जाएगी। सभी सचल दल बोर्ड परीक्षा के दौरान सक्रिय रहेंगे। किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम में सूचना देंगे।

chat bot
आपका साथी