लेखपाल पर रिश्वत मांगने का आरोप, डीएम से मिले ग्रामीण

किसान सम्मान योजना में लेखपाल के रिश्वत मांगने पर गांव नगरिया चिकन के किसानों ने लेखपाल पर आरोप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 12:37 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 12:37 AM (IST)
लेखपाल पर रिश्वत मांगने का आरोप, डीएम से मिले ग्रामीण
लेखपाल पर रिश्वत मांगने का आरोप, डीएम से मिले ग्रामीण

म्याऊं : किसान सम्मान योजना में हल्का लेखपाल के रिश्वत मांगने पर गांव नगरिया चिकन के कई किसानों ने लेखपाल पर आरोप लगाते हुए जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करके जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया। ब्लाक के गांव नगरिया चिकन के करीब दो दर्जन से ज्यादा किसानों ने जिला मुख्यालय जाकर लेखपाल द्वारा सुविधा शुल्क मांगने की शिकायत डीएम दिनेश कुमार ¨सह से की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि किसान सम्मान योजना मे हल्का लेखपाल श्याम कुमार किसानों से पांच-पांच सौ रुपये प्रति फार्म पर सुविधा शुल्क मांग रहा है और जिन किसानों ने लेखपाल को सुविधा शुल्क नहीं दी है। उनके लेखपाल ने फार्म भरने से इंकार कर दिया है। इससे सैकड़ों किसान सरकार द्वारा चलाई गई किसान सम्मान योजना मे वंचित रह गये हैं। उन्होंने लेखपाल पर कार्यवाही करने की मांग की है वहीं जब किसानों ने डीएम को शिकायती पत्र दिया तो डीएम ने एसडीएम दातागंज को जांच के आदेश दिए हैं। किसानों को आश्वासन दिया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इधर ग्रामीणों का कहना है कि दबंग लेखपाल पर अगर कार्रवाई नही हुई तो भूख हड़ताल करेंगे। शिकायत करने वालों में ग्राम प्रधान पति लालाराम, फूल ¨सह ओमकार ब्रजपाल ¨सह आदि शामिल हैं।

-----------------------

chat bot
आपका साथी